बीमारी से तंग किसान ने खुद को गोली से उड़ाया
पांच सालों से चल रहे थे बीमार, दाहिनी कनपटी पर रिवाल्वर से मारी गोली
लखीमपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात एक किसान ने खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली। गोली उनकी दाहिनी कनपटी पर लगी और वह लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर घर के लोग कमरे के अंदर पहुंचे, वह घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा पाते, इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। रात में ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : मुझे छोड़कर बाकी सभी 81 लोगों के ऊपर से हटा दिया गया मुकदमा : अजय राय
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बेड़नापुर में रहने वाले रंजीत सिंह (65) किसान थे। वह पिछले करीब 5 सालों से बीमार चल रहे थे। उनके दिमाग की हालत भी बहुत अच्छी नहीं थी। इलाज के बावजूद भी उनकी तबीयत सुधारने का नाम नहीं ले रही थी। इसी से तंग आकर उन्होंने बुधवार की रात अपने कमरे में खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार ली।
गोली उनकी दाहिनी कनपटी पर लगी और वह लहूलुहाल होकर वहीं पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर घर के बाकी लोग उनके कमरे में पहुंचे तो वह रक्त रंजित जमीन पर पड़े मिले। यह देखकर घर वालों में हड़कम्प मच गया। घर वाले कुछ कर पाते, इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। रात में ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना पर रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया है, जो उनको कमरे में ही पड़ी हुई मिली। इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है। अगर कुछ निकाल कर सामने आता है तो कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : मुझे छोड़कर बाकी सभी 81 लोगों के ऊपर से हटा दिया गया मुकदमा : अजय राय