आपसी कहासुनी में बाप ने अवैध असलहे से बेटे को मारी गोली

बेटे को गोली मारने के बाद बाप फरार, तलाश में जुटी पुलिस

अयोध्या। पारिवारिक मामले को लेकर हुई कहा सुनी में गुस्साए पिता ने अपने पुत्र पर फायर झोंक दिया। गोली बेटे के जबड़े को पार करते हुए निकल गई। बेटा गिरकर तड़पने लगा तो पिता मौके से फरार हो गया। दौड़े परिवारी जन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए जहां से उसे मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। बेटे को गोली मारकर फरार हुए बाप की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : जानिए किस गांव के ग्रामीण MP-MLA चुन सकते हैं लेकिन ग्राम प्रधान चुनने का अधिकार नहीं
मामला अयोध्या जिले के गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां पारिवारिक मामले को लेकर रात में पिता-पुत्र के बीच कहासुनी होने लगी। कहासुनी के दौरान बाप उग्र हो गया। अपने बेटे पर ही अवैध असलहे से फायर झोंक दिया।

गोली गोली बेटे के जबड़े को पार करते हुए निकल गई। बेटा मौके पर ही गिरकर तड़पने लगा। हरिन की आवाज सुनकर पहुंचे परिवारी जन आनन फानन में इलाज के लिए दर्शन नगर मेडिकल कालेज ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घायल पुत्र का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

आपको बता दें कि मामला केवलापुर गांव का है। यहां के निवासी अभिमन्यु तिवारी का अपने बेटे सत्यमेधा तिवारी उर्फ शुभम तिवारी का रात्रि के लगभग दो बजे किसी बात पर वाद विवाद हो गया। बात काफी बढ़ गयी, इसी बीच बाप अभिमन्यु तिवारी ने अवैध असलहे से बेटे पर फायर कर दिया। गोली बेटे के जबड़े में लग गई। बेटा गिरकर तड़पने लगा लेकिन पिता मौके से रफूचक्कर हो गया।

फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़े परिवार के लोगों ने लहूलुहान शुभम को आनन फानन में दर्शन नगर मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। घायल बेटे का इलाज चल रहा है।

हल्का एसआई उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बाप द्वारा बेटे को गोली मारने की घटना की जानकारी मिली है। लेकिन घटना के बाद से ही बाप फरार है इस मामले में छानबीन चल रही है शीघ्र आरोपी बाप को दबोच लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जानिए किस गांव के ग्रामीण MP-MLA चुन सकते हैं लेकिन ग्राम प्रधान चुनने का अधिकार नहीं