जरूरत पड़ने पर सब को देश के लिए आगे आना चाहिए : विहिप

परम्परागत तरीके से विश्व हिंदू परिषद का मना स्थापना दिवस

अंबेडकरनगर। विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस पर सिद्धेश्वर मन्दिर बसखारी मे बजरंग दल के जिला संयोजक आलोक चौरसिया की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम हिंदुत्व की मजबूती पर विस्तार से चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें : भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा बनेगी कांग्रेस सरकार की विदायी का कारण : प्रदेश अध्यक्ष
कार्यक्रम का शुभारम्भ मन्दिर के महन्त व जिला सत्संग प्रमुख कृष्णन दास ने सगंठन के पदाधिकारियो के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में विहिप नेता श्याम बाबू गुप्ता ने कहा कि हम सब को जरूरत पड़ने पर देश के लिए आगे आना चाहिए। क्योकि हमने इस भूमि को माता का दर्जा दिया है। मां के ऊपर यदि कोई विपत्ति आए तो उसके बटे ही मां के साथ खडे होकर विधर्मियो को जवाब देते है।

विहिप नेता श्याम बाबू ने कहा कि हमे अपनी एकता को मजवूती के साथ बढाना है ताकि किसी की हिम्मत सनातन संस्कृति की तरफ बुरी निगाह डालने की न हो। उन्होंने कहा कि आज से ठीक 59 वर्ष पूर्व 29अगस्त 1964 को बम्बई के सांदीपनी आश्रम मे स्वामी चिंमन्यानंद जी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सर सघंचालक गुरूजी के नेतृत्व मे सनातन से जुडे सभी मत सम्प्रदाय के सन्तो महंतो के मार्गदर्शन मे हिंदूओ के रक्षा व धार्मिक मान्यताओ के संरक्षण के लिए विहिप की स्थापना हुई थी। तब से ले कर आज तक जब जब किसी के द्वारा हमको छेड़ा गया हमने समाज के बल पर उसको साथ लेकर हमने प्रतिकार किया। हमने हर तरह का संघर्ष किया है।

कार्यक्रम के अन्त मे आरती के पश्चात समापन की घोषणा हुई। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से कमलेश गुप्ता, सत्यम गुप्ता, अभिषेक अग्रहरी, सन्तोष खत्री,राजू, लाल जी यादव, गगनमौर्या, ओमकार गुप्ता, शिवम साहू, विनोद, गौतम, विनय, सन्तोष, शान्ती देवी, ऊषा यादव, मानसी वर्मा सहित काफी लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा बनेगी कांग्रेस सरकार की विदायी का कारण : प्रदेश अध्यक्ष