नेपाल में बहन का कुशलक्षेम पूछने गए भाई की लाश नाले में मिली
नेपाल पुलिस की सूचना पर घर में मचा कोहराम, परिवार के लोग लाश लेने के लिए नेपाल रवाना
नेपाल। बहन का कुशलक्षेम जानने के लिए घर से निकले ग्रामीण का शव नेपाल में एक नाले में संदिग्ध हालत में मिला है। बहन के घर गए ग्रामीण की मौत की सूचना परिवार को मिली तो यहां कोहराम मच गया। परिवारी जन रोने विलखने लगे। नेपाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही परिवार के लोग नेपाल पुलिस की सूचना के बाद मृतक की लाश को लेने के लिए पड़ोसी राष्ट्र नेपाल रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : ब्लॉक संसाधन केंद्र बाबागंज जा रहे शिक्षक पर लाठियों से हमला, गंभीर
नेपाल के सीमावर्ती बहराइच जनपद अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारीकोट के राजाराम टाड़ा गांव निवासी रमेश कुमार (47) पुत्र सहज राम दो दिन पूर्व नेपाल के गुलरिया छेदापुरवा गांव में रह रही अपनी बहन के यहां उसका कुशल क्षेम जानने के लिए घर से निकला था। लेकिन घर से निकला ग्रामीण न तो बहन के घर पहुंचा न ही वापस परिवार में लौटा। बुधवार सुबह नेपाल पुलिस ने ग्रामीण की मौत की सूचना उसके परिवार को भेजी। ग्रामीण की मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया।
नेपाल पुलिस का कहना है कि नेपाल में बहने वाले बरसाती नाले में ग्रामीण का शव मिला है। उसके जेब में मौजूद आधार कार्ड व अन्य कागजात से पहचान होने के बाद नेपाल पुलिस ने उसके घर पर संपर्क साधा। नेपाल में रमेश की मौत की सूचना से परिवार के लोग बिलख रहे हैं। परिवार के पुरुष सदस्य रमेश की लाश को भारत लाने के लिए नेपाल रवाना हो गए हैं।
गांव निवासी समाजसेवी कपूर सिंह ने बताया कि नेपाल पुलिस ने नेपाल में बरसाती नाले से रमेश के शव को कब्जे में लिया है। नेपाल पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग लाश को लेने के लिए नेपाल गए हैं। समाजसेवी कपूर ने बताया कि परिवार के लोगों ने नेपाल में घटित घटना की सूचना सुजौली थाने पर भी दे दी है।
यह भी पढ़ें : ब्लॉक संसाधन केंद्र बाबागंज जा रहे शिक्षक पर लाठियों से हमला, गंभीर