दंगाइयों की ठुकाई के लिए बुलाए जाते हैं पीएसी के जवान – सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर से अपना दल की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में बिहसड़ा में जनसभा को संबोधित किया।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार  मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश)।  लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। प्रचंड गर्मी के बीच नेताओं के बयान सियासी पारे को बढ़ा रहे हैं। पहले चरण से जारी एक -दूसरे पर हमले का सिलसिला बबदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर से अपना दल की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में बिहासड़ा में जनसभा को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें : कुशीनगर जनसभा में उमड़ा जन सैलाब अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित किया

इस दौरान सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और हमला बोला। सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने दंगाइयों की रीड तोड़ने वाली पीएसी की 54 कंपनियां समाप्त कर दी थी। हम आए हैं तो सभी कंपनियों को बहाल किया है।

अब देश के अंदर कहीं भी दंगा होता है, तो दंगाइयों की ठुकाई करने के लिए उत्तर प्रदेश पीएसी के जवानों को बुलाया जाता है। पीएसी के जवानों के पहुंचते ही दंगाई ढीले पड़ जाते हैं। सब अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं। दंगा शांत हो जाता है, जब दंगा शांत हो जाता है तो जनता कह पाती है कि पीएसी तो आई है योगी जी थोड़ा बुलडोजर भी भेज देते तो इन दंगाइयों की को ठीक कर देते हैं।

सीएम योगी ने मिर्जापुर में अपना दल एस प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील की। सीएम ने कहा कि मोदी जी जिसमे चाय पीते हैं उस कप प्लेट पर वोट देना है। सीएम ने कहा कि 47 डिग्री तापमान में यहां आप मौजूद हैं, आपका पसीना है ,आपका जो उत्साह है, आपका मिर्जापुर भी लखनऊ ,वाराणसी की तरह चमकेगी।

सीएम योगी ने कहा कि 400 पार की बात करते हैं तो इंडी गठबंधन चित हो जाता है। सत्ता में आकर पिछड़ी जाति व जनजाति को मुसलमानों में बांटना चाहते हैं। सपा और कांग्रेस के लोग सत्ता में आएंगे तो पर्सनल ला लागू करेंगे। बेटी स्कूल नहीं जा पाएंगी, महिला बाजार नहीं जा पाएंगी। कर्नाटक में आंध्र प्रदेश में आरक्षण मुसलमानों को बांटा।

सीएम योगी ने कहा कि 2014 में अआपने वोट दिया। अच्छा प्रतिनिधि चुना आज मिर्जापुर भी विकास की दौड़ बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ रहा है। सीएम ने कहा कि भीषण गर्मी मे कभी पानी की एक एक बूंद के लिए तरसने वाले मिर्जापुर क्षेत्र में हर घर नल योजना पर काम जारी है। जल्द ही यहां पानी की समस्या का स्थाई समाधान होगा। 

2014 के पहले यहां मेडिकल कॉलेज कल्पना थी, मगर आज यहां मेडिकल कॉलेज है। अगले साल मिर्जापुर में विश्वविद्यालय का उद्घाटन करने आएंगे। पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हो या भाजपा महासचिव इन्हें भी पढ़ने के लिए मिर्जापुर से बाहर जाना पड़ा। साधना के अभाव थे फिर भी यहां के लोग मेहनत से पढ़ते थे।

अब मिर्जापुर वाले भी कह सकेंगे कि यहां विश्वविद्यालय है। जल्द ही मिर्जापुर से हल्दिया तक जल परिवहन की सुविधा मिलने जा रही है। सीएम ने कहा कि एक वोट अनुप्रिया के लिए पड़ता है तो वही बोर्ड पीएम मोदी के लिए भी जाता है।

यह भी पढ़ें : कुशीनगर जनसभा में उमड़ा जन सैलाब अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित किया