D-कंपनी के शार्प शूटर पूर्वांचल माफिया खान मुबारक की हरदोई कारागार में मौत
पूर्वांचल में 16 साल रही माफिया खान मुबारक की दहशत, गंभीर रोगों से ग्रसित, कारागार में चल रहा था इलाज
लखनऊ। D-कंपनी के शार्प शूटर और पूर्वांचल के माफिया खान मुबारक़ की सोमवार को हरदोई जिला कारागार में मौत हो गई है। उन पर 40 मुकदमे दर्ज थे। पूर्वांचल में रंगदारी, हत्या और अपहरण के आरोपों के चलते खान मुबारक़ का खौफ था। कारागार के अधिकारियों के अनुसार माफिया खान मुबारक़ लम्बे समय से बीमार थे। आखिरकार, सोमवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। पुलिस और न्यायिक अधिकारियों ने माफिया खान मुबारक़ की मौत की पुष्टि की है। इससे पहले, पूर्वांचल के माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद एक शूट आउट में मारे गए थे।
यह भी पढ़ें : बढ़नी बॉर्डर से नेपाल ने भारत को सीमेंट का निर्यात किया शुरु
यूपी में माफियाओं की फेहरिष्त देखें तो 2000 के दशक में पूर्वांचल में माफिया खान मुबारक़ का नाम प्रमुख था। वे रंगदारी, अपहरण, हत्या और लूट के कार्यों में संलिप्त थे। D-कंपनी के शार्प शूटर भी माने जाते थे। वर्ष 2022 तक माफिया खान मुबारक ने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया इसके बाद वह पकड़े गए। माफिया खान मुबारक को हरदोई के जिला कारागार में रखा गया था लेकिन वह गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और इलाज चल रहा था।
अंबेडकर नगर जिले के गांव हर संभार थाना हंसवर के निवासी खान मुबारक़ पुत्र मोहम्मद रजी ने बड़े स्तर पर रंगदारी की वसूली की थी। उनका नाम पूर्वांचल के अलावा प्रयागराज, नोएडा, लखनऊ में लूट, हत्या, अपहरण और फिरौती के 40 मुकदमों में दर्ज था। कुछ मामलों में अंतिम रिपोर्ट आई है, लेकिन अधिकांश मामले विचाराधीन हैं।
माफिया खान मुबारक पर दर्ज मुकदमे एक नजर में :
हरदोई जिला कारागार प्रशासन के अनुसार, माफिया खान मुबारक़ लंबे समय से विभिन्न रोगों से पीड़ित थे। उनका इलाज जिला कारागार में चल रहा था, लेकिन सोमवार शाम 4:00 बजे, माफिया खान मुबारक़ ने जिला कारागार के अंदर ही अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने माफिया खान मुबारक़ की मौत की पुष्टि की है। उनके शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, और पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले किया जाएगा।
डी कंपनी के शार्प शूटर और पूर्वांचल के माफिया खान मुबारक की मौत ने हरदोई जिले में सनसनी फैला दी है। वे पहले रंगदारी, अपहरण और हत्या के कारण दहशत के पर्याय थे।
माफिया खान मुबारक की मौत के अंतिम क्षण का वीडियो 👇
माफिया खान मुबारक के बारे में सबसे पहली रिपोर्टें वर्ष 2006 में प्रयागराज जिले में आई थीं। इसके बाद उन पर एक के बाद एक मुकदमे दर्ज हुए और उन्हें बहुत सारे केसों में आरोपी ठहराया गया। प्रयागराज के अलावा उन पर अंबेडकर नगर, नोएडा और लखनऊ में भी लूट, हत्या, अपहरण और फिरौती के केस दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : बढ़नी बॉर्डर से नेपाल ने भारत को सीमेंट का निर्यात किया शुरु