जिला कारागार में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या एवं काव्य गोष्ठी
जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच द्वारा 77वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन
बहराइच। जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच द्वारा 77वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक संध्या एवं काव्य गोष्ठी का अयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शिवेंद्र मिश्र सीजेएम बहराइच एवं उनकी पत्नी अमृता मिश्रा रहीं. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश यादव जेल अधीक्षक एवं आनंद शुक्ला जेलर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : छोटी बहनों के सामने युवक ने अपनी पत्नी और छः माह की बेटी को कुल्हाड़ी से काट डाला
कार्यक्रम में सीजेएम श्री मिश्रा ने देश को याद करते हुए समस्त कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश के अन्य कई बड़े जेल का कार्यभार देखा है पर जिस तरह यहां के कारागार प्रशासन का कार्य रहा है वो सच में प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक का स्नेह आप सभी के प्रति पिता तुल्य एवं एक अभिभावक की तरह है, जो सराहनीय है। जेलर श्री आनंद शुक्ला जी का जिक्र किया तो कहा की आप ने जैसा कार्यक्रम देखा और जो महसूस किया वो आपके नाम को प्रदर्शित कर रहा था, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की तारीफ की। कहा हमारे सरस्वती पुत्रो ने जिस तरह समा बांधा प्रकृति उसकी साक्षी बनी और कवियों ने भी अपनी वाणी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्रीमती अमृता मिश्रा ने भी कार्यक्रम की खूब सराहना की एवं सभी नारी शक्तियों का हौसला अफजाई की और कहा कि मेरे लायक कभी कोई कार्य हो आप जिला कारागार अधीक्षक से संपर्क करके मुझ तक अपनी सूचना दे सकते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ बावरे बैंड ने “मेरे सरकार आए है” के साथ किया बाद में भारत हमको जान से प्यारा है, वंदे मातरम, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी जैसे गाने हुए, बैंड के मुख्य गायक श्री जसवीर सिंह ने देश भक्ति, सूफी गीतों के साथ ऐसा समा बांधा की समस्त बंदियों के साथ पूरा परिसर देश भक्ति मय हो गया।
बावरे बैंड में अन्य लोगो में शिवम कुमार, आदित्य त्रिपाठी, संदीप मिश्रा, परमानंद तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, रामजी तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। बाद में कवि सम्मेलन का आयोजन सयोजक योगेंद्र योगी एवं पूरी टीम के द्वारा किया गया। अंत में जेल अधीक्षक राजेश यादव ने सीजेएम एवं समस्त लोगो का धन्यवाद जताया।
जेल प्रशासन से डिप्टी जेलर श्री देवकांत वर्मा जी, डिप्टी जेलर श्री यादव जी के साथ साथ संस्थान के ओर से अध्यक्ष जसवीर सिंह कोषाध्यक्ष बृजेंद्र पांडे प्रबंधक जगदीश केशरी, योगाचार्य दीप नारायण आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : छोटी बहनों के सामने युवक ने अपनी पत्नी और छः माह की बेटी को कुल्हाड़ी से काट डाला