अमेठी सांसद स्मृति ईरानी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बिगड़े बोल
कसा तंज, बोले जब से हमने कहा राहुल लड़ने वाले हैं स्मृति ईरानी को तबसे पागलपन चढ़ गया
सुल्तानपुर। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के विवादित बोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें अजय राय ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जब से हम लोगों ने बात उठाई है राहुल लड़ने वाले हैं स्मृति ईरानी को तब से पागलपन का दौरा चढ़ गया है।
यह भी पढ़ें : रंग-बिरंगी आकर्षक राखियों से सज गया बाजार, हो रही जमकर खरीददारी, जाने शुभ रक्षाबंधन मुहूर्त
आपको बता दें कि वायरल वीडियो कल का बताया जा रहा है। दरअसल अजय राय कल राजधानी लखनऊ से सुल्तानपुर के रास्ते वाराणसी जाते समय सुल्तानपुर में रुके थे। यहां पयागीपुर क्षेत्र के एक होटल में कार्यकर्ताओं से रुककर उन्होंने मुलाकात किया था।
स्वागत कार्यक्रम के समय अजय राय ने संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वे कह रहे हैं, स्मृति ईरानी पगलाई है जब से हम लोगों ने बात उठा दी राहुल लड़ने वाले हैं, अमेठी की डिमांड आ गई है तब से पागलपन चढ़ गया है उसको।
अजय राय आगे शब्दों की मर्यादा भूल गए, कहा दो दिन से घूम रही है और अनाप-शनाप लोगों को बोल रही है। एक कार्यकर्ता को मरवा दिया उसने। अभी मैं रास्ते में था सबको मैने बुलाया आ जाओ। बुलाकर मैने सबको कहा 40 साल यहां पर कांग्रेस के सांसद थे।
स्व. इंदिरा गांधी से लेकर, राजीव गांधी से लेकर संजय गांधी, राहुल गांधी तक किसी कार्यकर्ता को मारा गया हो, या किसी विपक्ष वाले को धमकाया मारा गया है। अजय राय बोले, वहां के एक प्रधान को जेल भिजवा दिया।
इरफान वहां के प्रधान थे वो एप्लीकेशन देने के लिए गए कि पुल बनवा दीजिए नदी पे, तो उसको अनाप शनाप बोल के उसको जेल भिजवा दिया। आप सोचिये ये संस्कार है इनके, ये राजनीति करने वाले लोग हैं। अरे विरोधी भी हमारे पास आता है उसका सम्मान करते हैं।
अध्यक्ष अजय राय ने कहा ‘हमारा कार्यकर्ता मार खाता रहेगा और हम देखेंगे।’ सुबह में हमारा यूथ कांग्रेस का अमेठी का उसे कल-परसों में वहां भाजपाई गुंडों ने,… यह अब नहीं चलेगा।
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने और आसान लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत दिखाने का पाठ पढ़ाया। कहा कि अपना पूरा दमखम दिखाओ, फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें : रंग-बिरंगी आकर्षक राखियों से सज गया बाजार, हो रही जमकर खरीददारी, जाने शुभ रक्षाबंधन मुहूर्त