दो सौ रुपए कम कर केन्द्र सरकार लूट रही वाहवाही- अखिलेश यादव

पूर्व विधायक के घर पहुंचकर परिजनों को दी पूर्व सीएम ने सात्वना

सीतापुर। चार सौ का सिलेडंर कहां पहुंचा दिया अब दो सौ कम कर वाहवाही लूट रहे है। जितना लूटा है वह कहा गया। किसके मुनाफे के लिए कीमत बढ़ाई जा रही है। घोसी उपचुनाव में मंत्री पर मंत्री जा रहे है। दस साल केन्द्र सरकार व छह साल प्रदेश सरकार में रहकर क्या कार्य किए है जनता उसका हिसाब मांग रही है। यह बात जनपद में पूर्व सपा विधायक रामपाल यादव के निधन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव उनके पैतृक आवास पहुंचने पर कही।

यह भी पढ़ें : अयोध्या में ट्रेन में लहूलुहान हालत में मिली महिला कांस्टेबल, कपड़े थे अस्त-व्यस्त सिर पर है गंभीर चोट
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने स्व. रामपाल यादव के परिजनों से मुलाकात की, सपा मुखिया ने इस दौरान कहा कि पूर्व विधायक श्री रामपाल यादव आज हमारे बीच नही है। उनका योगदान समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार बना रहा। उनकी लोकप्रियता से आज भी लोग उनसे जुड़े हुए है।

पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार के रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये कम करने पर तंज करते हुए कहा कि सरकार अभी तक जो जनता से लूट घसूट कर रही थी अब गैस पर रुपए कम करके उस लूट का हिसाब किताब बराबर कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार वह सरकार है जो अपने ही नोटों को जारी करने के बाद अब बंद कर दे रही है।

मालूम हो कि बिसवां विधानसभा सीट से पूर्व समाजवादी पार्टी के विधायक रामपाल यादव ने सोमवार की देर रात मेदांता में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली थी। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज उनके पैतृक आवास तंबौर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पूर्व विधायक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि डीजल पेट्रोल सहित अन्य चीजों पर इतनी महंगाई बढ़कर सिर्फ एक व्यक्ति को ही मुनाफा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला था क्योंकि जिस सरकार को अपना ही छापना नोट बंद करना पड़ रहा है। फिर समझ लीजिये कि क्या हो रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि इन्वेस्टर समिट और जी-20 सम्मेलन में सरकार ने लाखों करोड़ों रुपए के एएमयू साईन कराए लेकिन जमीन पर आज तक कुछ भी नहीं दिखा है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के बाद अगर प्रदेश में एक भी कारखाना कहीं पर लगा हो तो वह उन्हें बताया जाए।

अखिलेश यादव ने कहा कि देश और प्रदेश में बेरोजगारी है महंगाई है लेकिन सरकार इस पर बात नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है 100 में सिर्फ चार बेरोजगार हैं यह आंकड़े सरकार कहां से लाती है उन्हें नहीं पता है। इस दौरान पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा, विधायक अनिल वर्मा, पूर्व मंत्री कमलेश यादव, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, क्षत्रपाल यादव, अफजाल कौसर, दिग्विजय सिंह सहित अन्य सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शुगर इंडस्ट्रीज में उतरा हेलीकाप्टर

सपा मुखिया अखिलेश यादव का हेलीकाप्टर बेहटा पकौड़ी में स्थित शुगर इंडस्ट्रीज के मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। वहां से वह कार द्वारा पूर्व विधायक के गांव भवनापुर पहुंचे। वापसी में शुगर इंडस्ट्रीज पर पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा, संजय सिंह वर्मा, विवके सिंह वर्मा, तुलसी, शुभम भटनागर, आलोक सिंह आदि ने मुलाकात की तथा जलपान पर कई राजनैतिक मुद्दों पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें : अयोध्या में ट्रेन में लहूलुहान हालत में मिली महिला कांस्टेबल, कपड़े थे अस्त-व्यस्त सिर पर है गंभीर चोट