बहराइच में नृशंस हत्या: शक में पति ने पत्नी की हत्या की फिर पहुंच गया थाने
आधी रात को पत्नी की पिटाई करते हुए हत्या की घटना को दिया अंजाम
बहराइच। शहर के सालार गंज इलाके में, एक महिला की उसके पति ने कथित तौर पर ईर्ष्या के चलते बेरहमी से हत्या कर दी, पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता रविवार सुबह तब चला जब इसकी सूचना हत्यारोपी पति ने खुद दरगाह थाने को पहुंचकर दी। इसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। मृतक महिला की मां के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : तेंदुआ के हमले से मासूम की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम
शहर के मोहल्ला सलार गंज के घोसियारी मस्जिद मोहल्ले की रहने वाली रेशमा (32) शनिवार की रात अपनी बेटी और बेटे के साथ सो रही थी, तभी आधी रात को उसका पति आसिफ कमरे में घुस आया। उसने अपने बच्चों को कमरे से बाहर जाने के लिए कहा और जैसे ही वे बाहर निकले, उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। हमले से रेशमा बेहोश हो गई और उसके पति ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
इस भयावह घटना को देखकर बच्चे रोने लगे। रविवार सुबह पति दरगाह थाने पहुंचा और पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसी वक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी हरिंदर मिश्रा ने खुलासा किया कि पति ने अपनी पत्नी को मोबाइल फोन पर किसी से बात करते देख लिया था, जिसके बाद उसने शक में उसकी हत्या कर दी, मृतक महिला की मां के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
मृतक महिला के छह साल के बेटे ने बताया कि उसके पिता ने उन्हें नाश्ता देने के बहाने घर से बाहर भेजने की कोशिश की थी, लेकिन वे सभी बाहर नहीं गए। इसके बाद, उसकी मां के साथ मारपीट की गई, उसका मोबाइल फोन अब्बू ने छीन लिया और उसकी हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें : तेंदुआ के हमले से मासूम की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम