बी-पैक्स सदस्यता महा अभियान 2023 की तय हुई रुपरेखा, समझाया गया लक्ष्य

जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन, 01 सितंबर से शुरू होगा बी-पैक्स महासदस्यता अभियान

शक्ति सिंह, बहराइच। सहकारिता प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी द्वारा सितंबर माह में होने वाले (बी-पैक्स) सदस्यता महा अभियान 2023 के निमित्त एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने की जबकि मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश जूट संघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्रा रहे, संचालन डीसीडीएफ़ के चेयरमैन रामनिवास जायसवाल ने किया।

यह भी पढ़ें : पिछड़ावर्ग महासम्मेलन में पूर्व सांसद सूरज मंडल के बयान पर भड़के RJD पूर्व विधायक व कार्यकर्ता, हंगामा

मुख्य अतिथि में कहा कि सहकारिता का मतलब है आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए संस्थाबद्ध हुए लोग, जो व्यवसाय चलाकर समाज की आर्थिक सेवा तथा संस्था के सभी सदस्यों को आर्थिक लाभ प्रदान करें। इसे ही सहकारिता या सरकारी समिति कहा गया है।

इस प्रकार के व्यवसाय में लगने वाली पूंजी संस्था के सदस्य द्वारा आर्थिक योगदान के रूप में एकत्रित की जाती है। और यह भी अच्छा स्वरूप धारण करें इस निमित्त 1 सितम्बर से सदस्यता महाअभियान की शुरुआत करनी है। बी-पैक्स सभी कोऑपरेटिव संस्था का लक्ष्य दिया गया है, उसे पूर्ण करना है।

जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने कहा कि 2014 तक सहकारिता की स्थिति अच्छी नहीं थी, उसमे निरन्तर क्षरण हो रहा था। किंतु प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद इसमें आपको परिवर्तन देखने को मिला। आज फिर से सहकारिता अपने रास्ते पर आ चुकी है। आप सभी निदेशक गण एवं मंडल अध्यक्ष गण इस अभियान में मन से लगेंगे तो निश्चित ही हम और बेहतर करेंगे।

जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सहकारिता लोकतांत्रिक साधन और संस्कारी तथा परस्पर सहायता पर आधारित जनतांत्रिक आधार पर सहकारी संस्थाओं को संगठित करने उनका विकास करने जनता के बीच लोगों से मिलकर किसी शाखा लक्ष्य के लिए काम करना जैसे बैकिंग, खेती, चीनी मिल संचालक, डेरी फार्मिंग, आज वहां व्यापक रूप से काम करे इस कारण से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्य बना कर उनका अंश दान प्राप्त करें इसकी आवश्यकता है।

जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि (बी-पैक्स )सदस्यता महा अभियान में हमें पुराने सदस्यों को भी सदस्य बनना है ऐसे में उनका अंशदान पुराने के साथ साझा हो जाएगा और उसका उनको बेहतर लाभ प्राप्त होगा बैठक में उपस्थित सभी संस्थाओं के सदस्यों से कहा कि आप सभी को जो लक्ष्य दिया गया है उससे आगे बढ़कर भी आपको सदस्य बनाने की आवश्यकता है।

बैठक को जिला संयोजक सहकारिता संत कुमार सिंह जायसवाल ने भी संबोधित किया। बैठक का समापन केंद्रीय उपभोक्ता सरकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष नन्हेंलाल लोधी ने किया।

इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, आलोक द्विवेदी, आदर्श सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, प्रधुम्न मिश्रा, सुषमा चौधरी, उर्मिला शुक्ला, प्रभा मिश्रा, दिनेश पांडे, कृष्ण कुमार, सतपाल मौर्य, सुनील श्रीवास्तव, अमित वर्मा, आदि संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : पिछड़ावर्ग महासम्मेलन में पूर्व सांसद सूरज मंडल के बयान पर भड़के RJD पूर्व विधायक व कार्यकर्ता, हंगामा