ऑटो को हाईबा ने मारी टक्कर, चालक की हालत गंभीर, रोड जाम कर प्रदर्शन

लगातार गलत दिशा से हाईवे पर निकल रहे हाईवा, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

राजेश प्रकाश, बोकारो। रामगढ़ मुख्य पथ संख्या 23 के बालीडीह थाना क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास एक ऑटो को गलत दिशा से आ रहे हाईवा ने टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत चिंताजनक बनी हुई है। आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया है। लगातार गलत दिशा से रेलवे गुड्स शेड से हाईवा निकलने की शिकायत के बाद भी परिवहन विभाग और पुलिस पर कार्रवाई नहीं कर रही है। जिस कारण लोगों में भारी आक्रोश है। हालांकि थाने के सब इंस्पेक्टर ने भी हाईवा के गलत दिशा से आने की बात कहते हुए कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें : पहले डॉक्टरों ने बर्थडे पार्टी मनाया फिर महिला की कर दी जबरन नसबंदी

Auto collided with Haiba, driver's condition critical, road jammed
फोटो – अस्पताल में भर्ती घायल ऑटो चालक

जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय ऑटो चालक टेनी कुमार बोकारो रेलवे स्टेशन से पैसेंजर को छोड़कर वह नया मोड़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रेलवे गुड्स शेड से गलत दिशा से आ रहे हाईवा ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण ऑटो के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने ऑटो में फंसे चालक को किस तरह निकाला और अस्पताल को पुलिस के सहयोग से पहुंचाया।

इतना ही नहीं कितनी बार परिवहन विभाग को इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया फिर भी रॉन्ग साइड से डम्फर का आवागमन नही रुक सका है। इसके बावजूद प्रशासन को इस पर ध्यान नहीं है। वहीं स्थानीय मुखिया के प्रतिनिधि ने कहा कि गलत दिशा से हाईवा चलने की शिकायत पहले भी की गई है अब आखरी चेतावनी देने का काम किया जाएगा, नहीं तो सभी रॉन्ग साइड से चलने वाले हाईवा को जब्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पहले डॉक्टरों ने बर्थडे पार्टी मनाया फिर महिला की कर दी जबरन नसबंदी