पुलिस में शिकायत करने और उधारी मांगने से नाराज दबंगों ने दो व्यापारियों को पीटा

लखीमपुर खीरी शहर में हुई दोनों वारदातें, पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में

लखीमपुर खीरी। पुलिस में शिकायत करना और उधर दिया गया पैसा मांगना अलग-अलग मामलों में शहर के दो व्यापारियों को महंगा पड़ गया। दोनों मामलों में विपक्षियों ने व्यापारियों पर हमला कर उनकी पिटाई कर दी। पीड़ित दोसाईयों ने कोतवाली में तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है हमलावर फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : आधी रात को घर में घुसकर उतारने लगा सो रही महिला के कपड़े, विरोध करने पर धमकी देकर भागा

जाम की शिकायत करने से नाराज युवकों ने दुकान बंद कर रहे व्यापारी को पीटा

जाम की शिकायत पुलिस से करने से नाराज युवकों ने शहर के काशीनगर मोड़ पर दुकान बंद कर रहे एक व्यापारी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दो लोगों के नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट आदि धाराअों में रिपोर्ट दर्ज की है।

शहर के मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी निवासी आशीष अग्रवाल की काशी नगर मोड़ पर जनरल मर्चेंट की दुकान है। दुकान स्वामी आशीष ने बताया कि मोहल्ला काशीनगर निवासी हर्षित गुप्ता काशीनगर मोड पर फास्ट फूड का ठेला लगाता है। इसके अलावा कई अन्य ठेले भी लगते हैं। सड़क पर ठेले लगने से जाम लगता है, जिसकी उसने पुलिस से शिकायत की थी।

इससे हर्षित गुप्ता नाराज था। वह रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी दुकान बंद कर रहे थे। तभी हर्षित गुप्ता अपने साथी अनिल गुप्ता और पांच अन्य अज्ञात साथियों के साथ आ धमका। वह कुछ समझ पाते। इससे पहले ही लात-घूसों और डंडों से पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया।

शोर मचाने पर आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले। व्यापारी ने आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यापारी का मेडिकल परीक्षण भी कराया है।

उधार दिया रुपया मांगा तो दवा व्यवसायी को पीटा

लखीमपुर-खीरी शहर में उधार दिए गए रुपये वापस मांगने से नाराज एक युवक ने अपने साथियों के साथ मेडिकल व्यवसायी पर हमला कर उनकी पिटाई कर दी। पीड़ित व्यवसाई ने आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर के मोहल्ला अजुर्नपुरवा निवासी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि उनकी मेडिकल एजेंसी सेठ घाट रोड पर है। उन्होंने करीब एक साल पहले ज्ञानी शुक्ला को दस हजार रुपये उधार दिए थे, जिसे वह वापस मांग रहा था। इस पर आरोपी आजकल करते हुए टालमटोल कर रहा था। रुपये वापस लौटने का दबाव बनाने से आरोपी भड़क गए।

पीड़ित व्यापारी का कहना है कि वह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा था। शाम करीब चार बजे ज्ञानी शुक्ला का पुत्र शिवा शुक्ला अपने दोस्त प्रांशू गुप्ता न चार अन्य अज्ञात लोगों के साथ आ धमका। वह कुछ समझ पाते। इससे पहले ही आरोपियों ने दुकान में घुसकर पिटाई शुरू कर दी। जान से मारने की कोशिश की। गाली गलौज करते हुए मौके से भाग गए।

उन्होंने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए हैं। निरीक्षक अपराध राजेश यादव ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। व्यापारी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : आधी रात को घर में घुसकर उतारने लगा सो रही महिला के कपड़े, विरोध करने पर धमकी देकर भागा