जन्माष्टमी उत्सव में “अभिलाषा” बनी ‘मिसेज इनर व्हील’ बहराइच, डांडिया पर थिरके लोग

इनर व्हील क्लब की ओर से बहराइच में परंपरागत तरीके से धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव

बहराइच। जन्माष्टमी का उत्सव बुधवार को इनर व्हील क्लब की ओर से बहराइच में परंपरागत तरीके से धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने विभिन्न रूपों में डांस डांडिया और राधा-कृष्ण की मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। रैंप वॉक कार्यक्रम के दौरान अभिलाषा मिसेज इनर व्हील बहराइच चुनी गयीं। तालियों की गड़गड़ाहट से आयोजन स्थल गूंजता रहा।

यह भी पढ़ें : कृष्ण जन्माष्टमी से जटायु क्रूज सरयू में कराएगा पर्यटकों को सैर
abhilasha-becomes-mrs-inner-wheel-in-janmashtami-festival-bahraich-people-dance-on-dandiyaइनर व्हील क्लब की ओर से आयोजित जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजू सिंह ने की। जन्माष्टमी के महत्व से सभी को परिचित कराया गया। भगवान कृष्ण की लीलाओं का बखान करते हुए मानव कल्याण के लिए उनकी ओर से दिए गए संदेश पर चर्चा हुई। गणेश वन्दना से मनमोहन रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद राधा-कृष्ण की वन्दना की गई।

राधा कृष्ण की भव्य वंदना के बाद आयोजित डांडिया डांस आकर्षक चुराता रहा। डांडिया के सुर ताल पर लोग झूम उठे। आयोजन स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँजता रहा। डांडिया नृत्य में सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर रैंप वॉक भी आयोजित किया गया। अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।

abhilasha-becomes-mrs-inner-wheel-in-janmashtami-festival-bahraich-people-dance-on-dandiyaमंच पर आयोजित रैंप वॉक कार्यक्रम के दौरान अभिलाषा वर्मा मिसेज इनर व्हील बहराइच चुनी गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर बधाइयां दी, अंत में, पुरस्कार वितरण कर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर इनर व्हील क्लब के पदाधिकारियों की ओर से धन्यवाद दिया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि इस उत्सव ने सदस्यों को एक साथ एक मंच पर आने का मौका दिया और जन्माष्टमी के पावन अवसर को खास बनाया।
यह भी पढ़ें : कृष्ण जन्माष्टमी से जटायु क्रूज सरयू में कराएगा पर्यटकों को सैर