मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर-घर से एकत्र हुआ एक मुट्ठी मिट्टी एवं अक्षत

भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर दस्तक देकर किया इकट्ठा

शक्ति सिंह, बहराइच। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेत्र द्वारा आयोजित मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम अभियान के क्रम में आज मंगलवार को चंद्रिकापुरी कॉलोनी बहराइच में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर एक एक मुट्ठी मिट्टी एवं अक्षत एकत्र किया।

यह भी पढ़ें : मैगलगंज, खीरी में एटीएम धोखाधड़ी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार
भाजपा की ओर से आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में हर घर से निकलकर लोगों ने बड़े हर्ष के साथ सहभागिता करते हुए कलश में अपना अक्षत अर्पण किया। जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल ने बताया कि यह अभियान 8 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेगा। यह वृहद कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में सभी ब्लॉकों में एवं नगरीय क्षेत्रों में नगर पंचायत एवं नगर पालिका क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गांव के साथ-साथ नगर क्षेत्र में भी अक्षत और मिट्टी का संकलन किया जा रहा है।

एकत्रित अक्षत एवं मिट्टी जिले से लखनऊ भेजा जाएगा जहां से उसे दिल्ली ले जाया जाएगा जहां शहीद पथ पर अमृत वाटिका के निर्माण में इसका उपयोग किया जाएगा। ऐसे में राष्ट्र हित के लिए संचालित किए गए अमूल्य अभियान में जन-जन को सहभागी बनने का स्वर्णिम अवसर मिल रहा है। इस अवसर का सभी को लाभ उठाते हुए कार्यक्रम में बढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जा रहा एक-एक अभियान कहीं न कहीं समाज देश व राष्ट्र हित में एक योगदान के रूप में परिपूर्ण हो रहा है।

आज के इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री नन्हेंलाल लोधी, जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह, सुरेश गुप्ता, जिला मंत्री हेमा निगम, सुनील श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री अनीता जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकुट बिहारी तिवारी, जिला आईटी संयोजक प्रमोद पाण्डेय, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी सतीश सिंह, जिला मंत्री युवा मोर्चा अमित शर्मा, अरविंद शुक्ला, प्रद्युम्न, सौरभ मिश्रा,आनन्द मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : मैगलगंज, खीरी में एटीएम धोखाधड़ी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार