9 जुलाई से रेगुलर होगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन

दो घण्टे 3 मिनट में अयोध्या से पहुंचेगी लखनऊ

अयोध्या। हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत के संचालन की तिथि की घोषणा हो ही गई। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 9 जुलाई से वंदे भारत का संचालन रेगुलर हो जाएगा। इसके साथ ही गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ के बीच समय की दूरी कम हो जाएगी। अयोध्या से लखनऊ अब महज दो घंटे तीन मिनट में पहुंचा जा सकेगा। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन परिसर से टिकट का दलाल गिरफ्तार, स्लीपर क्लास की कई टिकटें बरामद
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उस दिन सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या, बाराबंकी से होते हुए रात 8 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। पहले दिन इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन का स्वागत किया जायेगा। सप्ताह में शनिवार को छोड़कर छह दिन इसका संचालन होगा। वंदे भारत ट्रेन 9 जुलाई से नियमित चलने लगेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री कुमार के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और वहां से 6 बजकर 54 मिनट पर अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 8.15 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां 2 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन 8.17 बजे लखनऊ के लिए छूटेगी। अयोध्या से चलने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 10 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसी तरह से वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से शाम 7 बजकर 15 मिनट पर गोरखपुर के लिए चलेगी। रात 9.13 बजे ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी। यहां पर दो मिनट के ठहराव के बाद रात 10.30 बजे बस्ती और फिर रात 11 बजकर 25 मिनट पर वापस गोरखपुर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन परिसर से टिकट का दलाल गिरफ्तार, स्लीपर क्लास की कई टिकटें बरामद