8 अगस्त से बहराइच शहर में दुरुस्त हो जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था, 38 सिपाही सम्हालेंगे जिम्मेदारी

पुलिस अधीक्षक ने तैयार की सिपाहियों की सूची, तैनाती की क़वायद तेज, बहराइच शहर को जाम से मिलेगी निजात

हरीश रस्तोगी, बहराइच। जिले की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था अब बदली-बदली नजर आएगी। लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। घंटों जाम में फंसने वाले लोग अब आसानी से अपने गंतव्य को पहुंच सकेंगे। यातायात व्यवस्था को हाईटेक बनाने व जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक विभाग को और 38 ट्रैफिक कांस्टेबल मिलेंगे। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है, पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में 38 कांस्टेबलों की सूची तैयार की है। सभी कांस्टेबल आगामी 8 अगस्त से शहर के चौक-चौराहों और तिराहों पर अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे।

यह भी पढ़ें : पुजारी को पुलिस ने लाठी से पीटा, देखें वीडियो
जिले का ट्रैफिक विभाग जवानों की कमी से जूझ रहा है। पर्याप्त यातायात सिपाही न होने के कारण आए दिन शहर के चौकचौराहों और तिराहों पर जाम की स्थिति बनती है। बढ़ रही जाम की समस्या को देखते हुए व जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक विभाग में सिपाहियों की नई तैनाती की कवायद तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने ट्रैफिक विभाग की डिमांड के अनुरूप 38 कांस्टेबल को सूचीबद्ध किया है। जिन्हें यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस लाइन में ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे कि ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह हाईटेक रहे और कहीं कोई चूक न हो।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर परमानंद तिवारी ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण जाम की समस्या से निपटना मुश्किल हो जाता था। लेकिन 38 सिपाही और मिल जाने से अब शहर की इस जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। इंस्पेक्टर तिवारी ने बताया कि जो नए ट्रैफिक सिपाही विभाग को मिल रहे हैं वह सभी आगामी 8 अगस्त से ड्यूटी सम्हालेंगे। उन्होंने कहा कि त्योहारों का मौसम भी आ रहा है ऐसे में नए सिपाहियों की तैनाती से जाम की समस्या से शहर मुक्त हो सकेगा।

ड्यूटी पर रखी जाएगी गोपनीय नजर

इंस्पेक्टर परमानंद तिवारी ने कहा कि 38 ट्रैफिक सिपाही मिलने के बाद सभी चौक चौराहों और तिराहों पर व्यवस्थाएं और दुरुस्त हो जाएंगी। सिपाहियों की निगरानी में ट्रैफिक होमगार्डों की तैनाती होगी। एसआई शशिकांत कौल ने कहा कि सभी चौक चौराहों और तिराहों पर गोपनीय निगाह भी रखी जाएगी। इसकी रिपोर्ट टीएसआई के मध्यम उच्चाधिकारियो को भेजी जाएगी।

शहर के सभी पॉइंट पर तैनात हो सकेंगे ट्रैफिक सिपाही और होमगार्ड

शहर की सड़कों पर गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। कदम दर कदम जाम के रोड़े राहों में बिछे हुए हैं। चाहे छावनी चौराहा, डिगिहा तिराहा, अस्पताल चौराहा हो या फिर पानी टंकी या रोडवेज बस स्टेशन मार्ग या फिर छावनी से घंटाघर होते हुए पीपल चौराहा हो। इन चौराहों को दिन में पार करना शहरवासियों के लिए चुनौती से कमतर नहीं है। शहर में 28 पॉइंट ऐसे हैं जहां पर जाम की समस्या होती है। महकमे को 38 सिपाही मिलने के बाद जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : पुजारी को पुलिस ने लाठी से पीटा, देखें वीडियो