71 में मोदी प्रधानमंत्री होते पाक और चीन से मुक्त करा लेते जमीन: बृजभूषण शरण सिंह

बालपुर की जनसभा के दौरान 23 मिनट भाषण में पहलवानों पर कुछ नहीं बोले सांसद बृजभूषण शरण सिंह

गोंडा। कैसरगंज से भाजपा सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को बालपुर में जनसभा आयोजित कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। कहा कि सन 1971 में प्रधानमंत्री मोदी होते तो 1947 में पाकिस्तान व 1962 मे चीन द्वारा हडपी गई जमीन मुक्त करा लेते। पहलवानों के विवादो से घिरे होने के बावजूद अपने 22 मिनट के भाषण में सांसद बृजभूषण पहलवानों पर कुछ भी नहीं बोले।

यह भी पढ़ें : एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाता साफ करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
जिले के बालपुर में रविवार को विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। यह आयोजन एक तरह से सांसद बृजभूषण शरण सिंह का शक्ति प्रदर्शन रहा। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपना भाषण उर्दू शायरी से शुरू किया और रामचरित मानस की चौपाई से खत्म किया। भाजपा नेता ने कहा 1947 में जब कांग्रेस सत्ता में थी, देश का बंटवारा हुआ जिसका घाव अभी तक नहीं भरा है।

जब कांग्रेस सत्ता में थी 78000 वर्ग किलोमीटर जमीन हडप ली गई। चीन ने हमला करके 33000 वर्ग किलोमीटर जमीन हडप ली। उन्होंने कहा कि एक अप्रत्याशित घटना में 92000 पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय सैनिकों ने बंदी बना लिया। लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बगैर पुराना हिसाब निपटाए उन्हें छोड़ दिया। भाजपा नेता ने 1975 में देश में आपातकाल लागू करने और 1984 में सिख नरसंहार को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

बृजभूषण सिंह ने कहा कि मौजूदा स्थिति में कुछ सियासी दल क्षेत्रवाद और जातीय टकराव को बढ़ावा देकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इससे उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर के मौके पर आयोजित रैली में रोड शो करते हुए पहुंचे। जलजलाती धूप के बावजूद सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जनसभा में काफी भीड़ रही। रोड शो में भी उन्हें देखने की होड़ लगी रही। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी कार से सभी का हाथ हिला कर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाता साफ करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार