प्रमुख सचिव चिकित्सा ने सैटलाइट सेंटर का किया निरीक्षण

प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बलरामपुर। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग आलोक कुमार द्वारा जनपद के एकदिवसीय भ्रमण के दौरान केजीएमयू के सैटलाइट सेंटर के संचालन को शीघ्र प्रारंभ किए जाने एवं उसका उच्चीकरण करते हुए मेडिकल कॉलेज के रूप में बनाए जाने के लिए समीक्षा की एवं सैटलाइट सेंटर का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें : खेत मे मिली बंदायू की रहने वाली महिला की सिर कटी लाश
300 बेड के सैटलाइट सेंटर के निरीक्षण के दौरान दोनों प्रमुख सचिव ने ऑपरेशन थिएटर, जनरल वार्ड आदि का जायजा लिया। उन्होंने सैटलाइट सेंटर को संयुक्त जिला चिकित्सालय से कनेक्ट किए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सैटलाइट सेंटर परिसर में ड्रेनेज की बेहतर व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को सभी मानक पूरे करते हुए हैंडओवर किए जाने एवं शीघ्र संचालन प्रारंभ कराएं जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान दोनों प्रमुख सचिव द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने दवा वितरण केंद्र ,बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष, ऑर्थोपेडिक कक्ष, महिला ओपीडी, सर्जरी ओपीडी, सीटी स्कैन कक्ष आदि को देखा। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को मरीज को बेहतर इलाज किए जाने का निर्देश दिया। संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में 32 बेड के कॉविड वार्ड एवं बर्न यूनिट का संचालन शीघ्र प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार द्वारा मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक बिल्डिंग के लिए पुलिस लाइन के पास प्रस्तावित 35 एकड़ की भूमि को देखा गया। उन्होंने रास्ते के चौड़ीकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान रजिस्टर केजीएमयू उपस्थित रही।

प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर की क्रियाशीलता को बढाया जाया प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बिजली पानी आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने,नियमित टीकाकरण के लाभार्थियों का विवरण ई कवच पोर्टल पर शतप्रतिशत अपलोड लिए जाने, सभी एफारयू को क्रियाशील किए जाने, राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा नियमित करने, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सभी पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने, विशेषज्ञ चिकित्सकों की एन.एच.एम के अर्न्तगत की रिक्तियों का विज्ञापन जारी का शीघ्र पदों को भरे जाने, एनएचएम के बजट का उपयोग नियमानुसार सुनिश्चित किए जाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी अरविंद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर निदेशक स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : खेत मे मिली बंदायू की रहने वाली महिला की सिर कटी लाश