अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रहा तूफानी दौरा, रामलला का दर्शन पूजन कर विकास की नब्ज टटोली

दिगंबर अखाड़ा जाकर स्व. महंत रामचंद्रदास परमहंस को सीएम योगी ने अर्पित की पुष्पांजलि

अयोध्या। अयोध्या दौरे पर शनिवार को आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलाल का दर्शन करने के बाद दिगंबर अखाड़ा में आयोजित स्व. महंत रामचंद्र दास परमहंस के पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में चल रहे विकास के निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया। बैठक में सीएम का सारा फोकस आगामी दीपोत्सव की तैयारियों व श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर रहा।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर शहर में दबंगों ने दो व्यापारियों को पीटा

साकेतवासी महंत रामचंद्र दास परमहंस के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
फोटो : साकेतवासी महंत रामचंद्र दास परमहंस के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लगभग दो घंटे भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला का दर्शन-पूजन किया और रामजन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इससे पहले रामकथा पार्क पहुंचने पर मुख्यमंत्री का महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचंदर यादव सहित जनपद के अधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने रामकथा पार्क के समीप स्थित साकेतवासी महंत रामचंद्र दास परमहंस के समाधि स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इसके बाद वह सीधे रामजन्मभूमि परिसर पहुंच रामलला का दर्शन-पूजन किया और मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। तत्पश्चात मुख्यमंत्री दिगम्बर अखाड़ा पहुंचे और वहां स्व. महंत रामचंद्र दास परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और विकास संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की।

इस दौरान सांसद लल्लू सिंह, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महंत सुरेश दास, महंत जयराम दास, महंत बलराम दास, आशुतोष दास, नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के अलावा महंत धर्मदास, महंत अवधेश दास, मैथिलीशरण दास, भरत दास, महंत वैदेही बल्लभ, महंत रामदास, महंत कमल नयन दास, सहित कई मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर शहर में दबंगों ने दो व्यापारियों को पीटा