3 साल बाद यूपी होगा सबसे ज्यादा एमबीबीएस डॉक्टरों वाला राज्य-धन सिंह रावत

उत्तराखंड के मंत्री ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण

अयोध्या। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत ने सोमवार को सांसद लल्लू सिंह व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना के साथ राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज गंजा पहुंच कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। मंत्री धनसिंह रावत ने इस दौरान शैक्षिक सुधारों की बात करते हुए अयोध्या से मेडिकल टीम को उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद दर्शननगर मेडिकल कालेज की चिकित्सीय सुविधाओं का निरीक्षण तीनों के द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें : कार पार्किंग को लेकर महिलाओं से अभद्रता कर पिटाई, केस दर्ज, देखें VDO
छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि तीन साल बाद सबसे ज्यादा एमबीबीएस वाले देश भारत व प्रदेश यूपी होगा। सबसे पहले उत्तराखंड सरकार ने विद्यार्थियों को विदेश शपथ की जगह चरक शपथ दिलाने का कार्य किया। जिसे एनएमसी ने भी स्वीकृति प्रदान की। किताबों का ई संग्रहालय होना चाहिए जिससे कोई छात्र अपने मोबाइल से दो लाख किताबों में किसी का भी अध्ययन कर सकता है। जितने भी बच्चे एमबीबीएस कर रहे है। प्रत्येक बच्चा पांच परिवारों को गोद ले। जिससे उनकी स्वास्थ्य दिक्कतों को दूर करने के साथ वह समाज से भी जुड़ जायेगा।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हास्पिटल पहुंचने के बाद मरीज का सबसे ज्यादा भरोसा डाक्टर पर होता है। कई बार मरीज डाक्टर को देखते ही ठीक हो जाता है। डाक्टरों की तुलना भगवान से की गई है। अतः डाक्टर सभी की सेवा करने के भाव के साथ काम करें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, मेडिकल कालेज के प्राचार्य सत्यजीत वर्मा तथा अन्य चिकित्सक, कर्मचारी, छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें : कार पार्किंग को लेकर महिलाओं से अभद्रता कर पिटाई, केस दर्ज, देखें VDO