18 माह बाद एक बार फिर वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने दिखाए हैरत अंगेज कारनामे

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की एयरस्ट्रिप पर हुए एयरशो में मिराज, जगुआर, सुखोई सहित 10 लड़ाकू विमान शामिल

सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कूरेभार के अरवल कीरी करवत गांव में आज भारतीय वायुसेना के लड़ाकू 10 विमानों के पायलटों द्वारा हैरत अंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया गया। वायुसेना के लड़ाकू विमानों को देखने के लिए आज सुबह से ही एयर स्ट्राइक के आसपास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के बावजूद एयर स्ट्रिप पर कुत्ता आ जाने से एक बार हड़कंप मच गया। एयर फोर्स के जवानों और स्थानीय सिपाहियों को लगाकर जानवरों की आवाजाही को लेकर एयर स्ट्रिप सील किया गया।

यह भी पढ़ें : समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य : सांसद जगदंबिका पाल
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कूरेभार स्थित अरवल कीरी करवत में बनी एयर स्ट्रिप पर शनिवार को कुल 2 घंटे ही फाइटर विमानों का एयर शो हुआ। एन 32 के एक, चार मिराज, एक जगुआर, दो सुखोई सुमित 10 लड़ाकू विमान एयरशो में शामिल हुए। ग्रुप कैप्टन डी नौटियाल इसे लीड कर रहे थे। एयर कमोडोर मनीष सरदेव की मौजूदगी में संचालन हुआ। एयरशो का कमांड प्रयागराज से किया जा रहा था। 3.5 किमी की एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज ने टच एंड गो का अभ्यास किया। शनिवार सुबह 10 बजे से एयर फोर्स के अधिकारी एयर स्ट्रिप पर पहुंच गए थे। इसके बाद सेना के हवाई जहाजों का आना शुरू हुआ। एयरस्ट्रिप पर सुखोई व मिराज जैसे जंगी जहाजों ने उड़ान भरना शुरू किया। गौरतलब है, कि भारतीय वायु सेना के अधिकारियों द्वारा पुर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनी एयर स्ट्रिप के 5 किलोमीटर क्षेत्र को 11 जून से ही अपने कब्जे में लिया गया था। जहां पर भारतीय ससस्त्र सेना व भारतीय वायु सेना के जवानों द्वारा एयरस्ट्रिप पर मरम्मतीकरण का कार्य किया गया। आज प्रदर्शन दौरान सेना के अधिकारियों के साथ डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा समेत जिला प्रशासन के अधिकारी गण मौजूद रहे।

युद्ध की स्थिति में इस एयरस्ट्रिप को उपयोग में लाया जाएगा

लखनऊ से गाजीपुर तक बने 341 किमी 22.494 करोड़ रुपए की लागत से बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अक्टूबर 2018 से बनना शुरू हुआ जो निर्माण सितंबर 2021 तक चला था। वायुसेना अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेस वे पर कूरेभार के पास बनी इस एयरस्ट्रिप का उपयोग युद्ध की स्थिति में होगा। जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि सुखोई और मेराज जैसे विमान यहां उतरे हैं। वायु सेना की तरफ से पूर्व अभ्यास के रूप में से देखा जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यूपीडा की तरफ से एयर स्ट्रिप की फिटनेस का कार्य पूर्व में ही करने के साथ आस पड़ोस के गांव में स्क्रीनिंग का काम भी सुरक्षा के मद्देनजर पूरा कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य : सांसद जगदंबिका पाल