हिंदू संगठनों ने फिल्म निर्माता का पुतला जलाकर फिल्म का जताया विरोध
फिल्म निर्माता और अभिनेता के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) लखीमपुर खीरी। आदि पुरुष फिल्म में देवी-देवताओं का अश्लील रूप दिखाए जाने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों के लोगों ने सदर चौराहा पर फिल्म निर्माता और अभिनेता का पुतला फूंका और कड़ा विरोध जताया। इसके बाद कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।
यह भी पढें : मुस्लिम युवक -हिंदू लड़की की शादी पुलिस ने रोका, ‘लव-जिहादी’ प्रेमी बशीर गिरफ्तार
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठनों के लोग शनिवार के शाम नारेबाजी करते हुए सदर चौराहा पर पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों ने आदि पुरुष फिल्म निर्माता ओम राउत और अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कहा कि फिल्म में हिंदू देवी देवताओं का अश्लील रूप दिखाया गया है। केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि ऐसी फिल्मों की अनुमति देने वाले सेंसर बोर्ड को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए और दोषियों की गिरफ्तारी की जाए। पुतला जलाने के बाद कार्यकर्ता कोतवाली सदर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता और अभिनेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। इस दौरान आचार्य संजय मिश्रा, संदीप मिश्रा, जितेंद्र अवस्थी, विराट वर्मा, शुभम मिश्रा, सुनील, उत्कर्ष, रामकृष्ण मिश्रा, विशाल अवस्थी, गोल्डी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढें : मुस्लिम युवक -हिंदू लड़की की शादी पुलिस ने रोका, ‘लव-जिहादी’ प्रेमी बशीर गिरफ्तार