हिंदू संगठनों की धमकी के बाद आदिपुरुष फिल्म का प्रसारण बंद

एससीएम सिनेमा हॉल पर तैनात किया गया, पुलिसबल

मुकेश कुमार   (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) सीतापुर।  जनपद मे हिंदू संगठनों की नाराजगी और थिएटर बंद करने की धमकी के बाद मंगलवार को शहर के एकमात्र सिनेमाघर से विवादित फिल्म आदि पुरुष का प्रसारण तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। सिनेमाघर पर एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। जिससे सिनेमाघर और उसकी संपत्ति को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे। सिनेमाघर मैनेजर का कहना है कि आदिपुरुष फिल्म को तत्काल प्रभाव से होल्ड पर कर दिया गया है और अग्रिम आदेश के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढें :गायत्री परिवार द्वारा आयोजित दांपत्य सम्मेलन में शामिल हुए 135 जोड़े

मामला कोतवाली देहात इलाके का है। यहां के कस्बा मनुही में स्थित एकमात्र सिनेमाघर में लगी फिल्म आदिपुरुष को लेकर अयोध्या से नैमिषारण्य के संतो में भी काफी आक्रोश है। इसी कड़ी में खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बाबा बजरंग मुनि ने एक वीडियो वायरल करते हुए हिंदुओं का आह्वान किया था, कि यदि आदिपुरुष फिल्म का प्रसारण नहीं रोका गया तो सुबह आक्रोशित जनता सिनेमा घर का बुरा हाल करेगी।  जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सिनेमा मालिक की होगी। बाबा के वायरल वीडियो और हिंदू संगठनों के लगातार चल रहे आक्रोश के बाद आज फिल्म का प्रसारण रोक दिया गया। बाबा का वायरल वीडियो और हिंदू संगठनों के आंकड़ों के बाद सिनेमाघर पर सुरक्षा के मद्देनजर परिसर में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। पूरे दिन सिनेमाघर की सुरक्षा पुलिस फोर्स के सहारे रही। आदिपुरुष फिल्म का प्रसारण रोके जाने से दर्शक भी थिएटर तक नहीं पहुंचे हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया कि एहतियात के तौर पर शाम तक पुलिस फोर्स तैनात रहेगी और फिल्म का प्रसारण भी अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। जिले के अधिकारी जैसा फैसला करेंगे, उसी के अनुरूप आगे कार्रवाई की जाएगी ।

यह भी पढें :गायत्री परिवार द्वारा आयोजित दांपत्य सम्मेलन में शामिल हुए 135 जोड़े