हाईटेक थाना गोरखनाथ व थाना एम्स का एडीजी व आईजी ने किया निरीक्षण

जल्द ही दोनों थानों का प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा उद्घाटन कराया जायेगा

दिनेश चंद्र मिश्र,जिला प्रभारी :गोरखपुर। जनपद के हाईटेक थाना गोरखनाथ चौबीस करोड़ तथा एम्स थाना लगभग 6 करोड़ में बनकर तैयार एडीजी जोन अखिल कुमार, आईजी रेंज जे रविंदर गौड, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर और पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने दोनों थानो पर पहुंचकर हुए निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े :मोदी सरकार में भारत की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा को मिली मजबूती

जो कमियां दिखाएं दिए उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जिससे दोनों थानों का प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा उद्घाटन कराया जा सके। गोरखपुर में पहला हाईटेक गोरखनाथ थाना उन सारी सुविधाओं से लैस कर दिया गया है, जो एक हाईटेक थाने में होनी चाहिए। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर आवास के पास स्थित गोरखनाथ थाना काफी जर्जर हो चुका था। इस थाने को 24 करोड़ की लागत से हाईटेक थाने में तब्दील कर दिया गया है। डेढ़ साल पहले इस थाने की भूमि पूजन हुआ था।

इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल, मीटिंग हॉल, मनोरंजन कक्ष, 200 सिपाहियों के लिए बैरक शस्त्रागार, मालखाना, आगतुक कक्ष, कार्यालय प्रभारी निरीक्षक कक्ष, एसआई रेस्ट रूम के साथ ही 20 महिला सिपाहियों के लिए भी रेस्ट रूम वॉच टावर बनने के साथ ही लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी।

मात्र डेढ़ सालों में थाना बनकर तैयार हो गया, 4 फ्लोर के साथ थाने को पूरी तरह से सेंट्रलाइज एयर कंडीशन बनाया गया है। 

वही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एम्स पुलिस थाना के प्रशासनिक भवन को बनाने के लिए शासन द्वारा 2020 में 541.95 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे, एम्स थाना के ग्राउंड फ्लोर पर स्टाफ रूम, एसओ ,एसएसआई, रूम महिला पुरुष बंदी गृह ,माल खाना, ऑफिस सेकेंड फ्लोर पर हेड कांस्टेबल एसआई रूम, किचन, डायनिंग हॉल और लाबी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। गोरखनाथ थाना एम्स थाना बनकर पूर्ण रूप से तैयार हो गया है। जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दोनों थानों का उद्घाटन करेगे। जहां थाने पर थाना प्रभारी सहित अन्य स्टॉप की नियुक्ति जल्द कर दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह अंडर ट्रेनिंग आईपीएस आदित्य क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :मोदी सरकार में भारत की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा को मिली मजबूती