स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर झंडारोहण कर धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न

भारतवर्ष की अमृत काल में हर घर पर तिरंगा लगाया गया नगर पंचायत तमकुहीराज ने सभासदों के माध्यम से घर घर बाँटा तिरंगा

कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को आजादी के जश्न में शहर से लेकर गांव तक, स्कूलों से लेकर पंचायत भवन सहित घरों पर तिरंगा लहराया गया । व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा लहरा कर व्यापारियों सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मद्धेशिया ने भी  आजादी के अमृत काल में जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें :शुभकामना संदेश :कन्हैया सोनी,बहराइच

इस क्रम में तहसील कार्यालय पर उप जिलाधिकारी विकास चंद्र व नायब तहसीलदार तथा राजस्व कुर्मी अधिवक्ता गण पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय तमकुही राज सीओ जितेंद्र सिंह कालरा, थानाध्यक्ष तमकुही राज नीरज राय व समस्त पुलिसकर्मी तथा नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष जेपी गुप्ता समस्त सभासद सफाई कर्मी, अधिशासी अधिकारी अमित सिंह, वरिष्ठ लिपिक कुंदन पांडे,अरविंद ओझा सहित नगर पंचायत की गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

TV9 भारत समाचार कार्यालय पर अखिलेश राय,संपादक व प्रभारी उत्तर प्रदेश,सह प्रभारी बिहार व झारखण्ड और उपसंपादक, गौतम बुद्ध टाइम्स के संपादक संजय लाल श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ पत्रकार, साधन सहकारी समिति परसौनी बुजुर्ग कार्यालय पर अध्यक्ष रामानंद गुप्ता,

पूर्व ब्लाक प्रमुख उदय नारायण गुप्ता पूर्व अध्यक्ष कृष्णा यादव संचालक मंडल सदस्य पारस प्रसाद शिव बालक सहित परसौनी ग्राम सभा के गणमान्य लोग सचिव साधन सहकारी समिति परसौनी बुजुर्ग तथा विकासखंड कार्यालय पर पर झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।नगर पंचायत कार्यालय तमकुही राज पर 15 अगस्त के अवसर पर सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए पूर्व किसान पीजी कॉलेज के अध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार से सफाई कर्मियों को नियमित करने की मांग की।

वहीं कठकुइया सेमरा हर्दो के किसान सहकारी सेवा समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र ने भी सहकारी समिति के कार्यालय पर झंडारोहण किया।इस अवसर पर चंद्र भूषण दिक्षित, निखिलेश मिश्र,विजय बहादुर पांडे और अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।

इस अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए गए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तमकुही राज में आज की शाम शहीदों के नाम का आयोजन किया गया।जिसमें आजादी की गीत के साथ ही क्रांतिकारी झांकियां पेश की गयी।

 

यह भी पढ़ें :शुभकामना संदेश :कन्हैया सोनी,बहराइच