स्कूल भवन के लिए जमीन न मिली तो होगा धरना प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार की भी चेतावनी
स्कूल भवन के लिए शासन से जमीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर लामबंद होने लगे क्षेत्र के ग्रामीण
मनोज मेहरा, सागर। स्कूल भवन के लिए शासन से जमीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण लामबंद होने लगे हैं। ग्रामीण मांग पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन यहां तक की चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में चलेगा “आपरेशन त्रिनेत्र” हर घर में लगेगा कैमरा
जिले के शासकीय कन्या हाई स्कूल गौरझामर के भवन निर्माण के लिए शासन ने करीब एक करोड़ पचास लाख की धनराशि स्वीकृत की है, लेकिन अभी तक शासन द्वारा जमीन निर्धारित नही हो पाई है। हालात यह है कि स्कूल में करीब एक हजार छात्राए जर्जर भवन में खतरे के साए में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। जहाँ बैठने को भी जगह नहीं है। ग्रामीणों ने बताया पहले भवन के लिए राशि आई थी लेकिन जमीन के अभाव में वापिस हो गई इसलिए आमजन आशंकित है कि कही फिर स्कूल के लिए आया बजट वापस न हो जाए।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, जिले के मंत्रियों के नाम थाना प्रभारी को रविवार को ज्ञापन सौंपा और स्कूल भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर स्कूल भवन के लिए शीघ्र जमीन मुहैया न कराई गई तो सड़क पर उतर कर प्रदर्शन होगा जरूरत पड़ी तो चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बहराइच में चलेगा “आपरेशन त्रिनेत्र” हर घर में लगेगा कैमरा