सांसद मेनका गांधी का पशुओं की सुरक्षा के लिए एसपीसीए गठन पर जोर

मुहिम से जुड़ने के लिए जारी हुआ दो नंबर, पशु प्रेमी जिला पंचायत स्थित सांसद संवाद केंद्र पर दे सकते हैं अपना आवेदन

मुकेश कुमार  (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (सुल्तानपुर)।  पूर्व केंद्रीय मंत्री व पशु प्रेमी जिले की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में एसपीसीए बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाया है। सांसद श्रीमती गांधी ने वीडियो जारी कर कहा है। कि कानूनन हर जिले में जानवरों की रक्षा एवं उनके अधिकारों के लिए एक एसपीसीए बनना चाहिए। एसपीसी ए का मतलब है सोसाइटी फॉर द प्रोविजन एंड क्रुएलिटी टू एनिमल्स यह संस्था जानवरों के दुर्व्यवहार और पीड़ा को रोकने के लिए काम करता है।

यह भी पढें : गांव के मुखिया रह चुके मुर्गा फार्म हाउस के मालिक की हत्या

पशु प्रेमी श्रीमती गांधी ने बताया कि इस सोसाइटी में ऐसे लोग शामिल हो सकते हैं। जो जानवरों के शुभचिंतक हैं। उनका काम जानवरों की रक्षा करना है। किसी जानवर को तकलीफ हो या एक्सीडेंट का केस हो उसको लेकर उनका उपचार व सेवा करना, जो लोग कानून तोड़कर जानवरों का इस्तेमाल करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करवाना। सांसद श्रीमती गांधी ने बताया कि सुल्तानपुर में पशुओं के लिए आधुनिक अस्पताल तैयार है। उन्होंने जानवरों के शुभचिंतक व उनके सुरक्षा व अधिकारों के लिए लड़ने वालों लोगों को एसपीसीए में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए अपने जिला पंचायत स्थित सांसद संवाद केंद्र कार्यालय पर आकर रजिस्ट्रेशन कराने का आह्वान किया। सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार एवं मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद द्वारा इस शुरु इस मुहिम से जुड़ने व अधिक जानकारी के लिए दो नंबर भी जारी किए गए हैं।  जो 0532- 226000व 941002 5555 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढें : गांव के मुखिया रह चुके मुर्गा फार्म हाउस के मालिक की हत्या