सांसद ने किया सीतापुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण
लिफ्ट बंद देखकर, गंदगी पर जताई नाराजगी,
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (सीतापुर)। सांसद राजेश वर्मा ने सोमवार को सीतापुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। सांसद ने इस दौरान यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वहां मौजूद यात्रियों से वार्ता की और पेयजल समेत अन्य उपकरणों की वहां पर जांच-पड़ताल की। सांसद राजेश वर्मा ने इस दौरान विकलांग यात्रियों की लगी लिस्ट को बंद देखते हुए नाराजगी व्यक्त की और रेलवे स्टेशन पर लगा हुआ राष्ट्रीय ध्वज गायब होने से नाराजगी व्यक्त करते हुए डीआरएम से फोन पर वार्ता कर इसे तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
यह भी पढें :ड्रग तस्करों के आपूर्ति स्थान चिन्हित कर की जाए छापेमारी: डीएम
सांसद राजेश वर्मा की नाराजगी के बाद रेलवे स्टेशन के अफसरों ने बंद पड़ी लिफ्ट को तत्काल शुरू करवाया और राष्ट्रीय ध्वज को 24 घंटे के अंदर दोबारा लगवाने का आश्वासन दिया है। अचौक निरीक्षण के दौरान सांसद राजेश वर्मा ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया और वहां पर टोटियों में पानी कम आने पर रेलवे के अफसरों को फटकार लगाई है, और पेयजल व्यवस्था को भी तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर गंदगी देखते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सांसद ने यात्रियों से वार्तालाप कर, वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।
यह भी पढें : ड्रग तस्करों के आपूर्ति स्थान चिन्हित कर की जाए छापेमारी: डीएम