श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के सदस्यों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

मुकेश कुमार  (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (हरदोई )। सनातनी हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के सदस्यों ने प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने का संकल्प गत दिनों लिया था। संकल्प के इस तृतीय चरण में आज नुमाइश चौराहे के श्री शिव भोले मंदिर पर तमाम साधु संतों की उपस्थिति में सामूहिक हनुमान चालीसा व हनुमान अष्टक का पाठ श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के संयोजन में किया गया।

यह भी पढें :अयोध्या: फिल्म संकटमोचन हनुमान एवं लवयात्री की शूटिंग शुरू

जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्री कृष्ण जन्म मुक्ति दल के जिला सचिव अंजली सिंह व महिला प्रकोष्ठ प्रमुख विनीता पांडे ने सभी को सुंदर चालीसा का पाठ कराया। पूजन व आरती मंदिर पुजारी अमित कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रदेश सह कार्यकारी प्रमुख अनुराधा मिश्रा, जिला प्रमुख अविनाश मिश्रा, जिला कार्यकारी प्रमुख गौरव अग्रवाल, संरक्षिका चित्र वाजपेई, श्रीमती इंदु बाला शुक्ला, आलोकिता श्रीवास्तव, अंजली सिंह, लक्ष्मी मिश्रा, ममता गुप्ता, मंजू गुप्ता, सरस्वती गुप्ता, निधि देवल, नीति अवस्थी, अंशु जैन, कुसुम तिवारी, वेद प्रकाश राजू गुप्ता, विजय अग्रवाल, जय भगवान अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला प्रमुख अविनाश मिश्रा ने बताया कि अगले मंगलवार पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की जानकारी जल्द दी जाएगी ।

यह भी पढें :अयोध्या: फिल्म संकटमोचन हनुमान एवं लवयात्री की शूटिंग शुरू