शाहपुर जमाल में गुलदार ने किया महिला का सिर धड़ से अलग

पुलिस प्रशासन सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा, परंतु वन विभाग का एक भी अधिकारी मौके पर नहीं आया।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) अफजलगढ  (बिजनौर)।  जनपद बिजनौर के ब्लॉक अफजलगढ़ की ग्राम पंचायत शाहपुर जमाल बी. में आज दोपहर गुलदार ने एक महिला को अपना शिकार बनाया। जिसमें महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया। बताया गया है कि जिला बिजनौर में यह है गुलदार के द्वारा 14वीं मौत है।

यह भी पढें : हादसा मदुरै में कोहराम मचा सीतापुर मे, दो की मौत, 11 की हालत गंभीर

प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद बिजनौर के ब्लॉक अफजलगढ़ की ग्राम पंचायत शाहपुर जमाल बी. में आज सुबह एक महिला अपने घर से चारा लेने के लिए गई हुई थी। जब वह दोपहर तक घर पर वापस नही लौटी तो घर वालों को चिंता हुई और वह महिला को ढूंढने के लिए खेतों की तरफ चल दिए। जंगल में खेतों में काफी दूर ढूंढने के बाद एक गन्ने के खेत में महिला का शव पढ़ा मिला। जिसमें देखा गया कि महिला का सिर उसके शरीर से अलग पड़ा हुआ है। यह दृश्य देखते ही कुछ लोग तो चक्कर खाकर गिर गए। गुलदार ने जो दुर्दशा महिला की की है वह दृश्य देखना हर किसी के लिए आसान नहीं था। ग्रामीण लोग अंदाजा लगा रहे हैं। कि यह कार्य गुलदार का नहीं बल्कि चीता, बाघ का है। क्योंकि ग्रामीणों का कहना है। कि गुलदार इस तरह से किसी भी व्यक्ति को नहीं मारता है। इतना सब कुछ होने के बाद भी पुलिस प्रशासन तो मौके पर पहुंचा, परंतु वन विभाग की टीम का कोई भी सदस्य, कोई भी अधिकारी या कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में बहुत ज्यादा गुस्सा और आक्रोश है। क्योंकि यह घटना जिला बिजनौर में गुलदार के द्वारा 14वीं मौत है। जहां आए दिन बाघ, गुलदार लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। वहीं वन विभाग चैन की नींद सोया हुआ है और बैठकर अपने ऑफिस में तमाशा देख रहा है। शासन को चाहिए कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया जाए की जिम्मेदारी से ड्यूटी किस तरह से की जाती है तथा इंसान के जीवन की क्या कीमत होती है। पता लगा है कि मरने वाली महिला का नाम दयावती पत्नी यशपाल सिंह है।

यह भी पढें : हादसा मदुरै में कोहराम मचा सीतापुर मे, दो की मौत, 11 की हालत गंभीर