शादी के दिन दुल्हन हुई फरार, पकड़ी गई तो बताया आईएएस बनना चाहती हूं

गांव के ही प्राइमरी स्कूल से बरामद की गई दुल्हन, बोली पढ़ाई करना चाहती हूं इसलिए नहीं कर रही शादी

जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शनिवार को विवाह के दिन दुल्हन फरार होने की घटना सामने आई। घटना की वजह सुनकर सभी हैरान हो गए। परेशान पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, परिवारी जन और पुलिस खोजबीन में जुटे लेकिन लड़की गांव के ही प्राइमरी स्कूल से बरामद की गई। दुल्हन ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहती है इसलिए शादी नहीं करना चाहती।

यह भी पढ़ें : जिन्दा बेटी की पिता ने छपवाई शोक पत्रिका और रखा मृत्युभोज
मिली जानकारी के मुताबिक जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में शनिवार को मिर्जापुर से एक लड़की की बारात आनी थी। दोपहर को मंत्र पूजा कार्यक्रम के दौरान लड़की फरार हो गई। कुछ देर बीत जाने के बाद लड़की की खोजबीन शुरू हुई लेकिन लड़की कहीं नहीं मिली । परेशान पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन विवाह नहीं कैंसिल हुआ बल्कि घर वालों ने लड़के की सहमति से दूसरी लड़की से शादी संपन्न करवाई। बाद में लड़की को गांव के ही प्राइमरी स्कूल से बरामद किया गया । लड़की ने बताया कि वह किसी के कहने लगाने पर नहीं गई थी बल्कि वह यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। और जबरदस्ती उसकी शादी कराई जा रही थी जिस कारण उसने भागने का फैसला लिया। फिलहाल पुलिस अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : जिन्दा बेटी की पिता ने छपवाई शोक पत्रिका और रखा मृत्युभोज