शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश को मिला नौ सेना मेडल सम्मान

मुकेश कुमार  (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (प्रतापगढ़) ।  जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र के बलीपुर पर्सन निवासी शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी को उनके शौर्य के लिए मरणोपरांत महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की ओर से अप्रतिम वीरता और विशेष टीम सेवा तथा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए नौ सेना मेडल सम्मान प्रदान किया गया।

यह भी पढें : साईबर योद्धाओं की रणनीति से 2024 में हैट्रिक लगाएगी भाजपा : राजीव कुमार गुप्ता

  यह सम्मान गत दिनों पूर्वी नौसेना कमान विशाखापट्टनम में आयोजित नौसेना अलंकरण समारोह के दौरान भारतीय नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार ने राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू की ओर से लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी की मां श्रीमती अन्नपूर्णा तिवारी को प्रदान किया गया। शहीद योगेश तिवारी के भाई आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि 2001 में नौसेना में शामिल हुए थे और 2 अक्टूबर 2021 को उत्तराखंड के चमोली में त्रिशूल पर्वत पर पर्वतारोहण के दौरान हुए हिमस्खलन में 15 सदस्य टीम में बिछड़ कर शहीद हो गए। भारतीय नौसेना अकादमी ने कुन्नूर में योगेश के नाम संग्रहालय बनाया है। जिसमें शहीद योगेश की प्रतिमा लगाई गई है। यही नहीं उन्होंने बताया कि गोवा में i.n.a. हंसा में शहीद के नाम सैनिक आवास बनाया गया है। जिसका नाम योगेश के नाम पर रखा गया है। शहीद के भाई का कहना है कि जनप्रतिनिधियों व तहसील प्रशासन ने भले ही शहीद भाई को भुला दिया हो, किंतु नौसेना ने शहीद को सम्मान दिया है।

यह भी पढें : साईबर योद्धाओं की रणनीति से 2024 में हैट्रिक लगाएगी भाजपा : राजीव कुमार गुप्ता