शरद गुप्ता के प्रदर्शन से अयोध्या टीम जीती
सआरबीपी पैंथर गोंडा और एएएसकेवी क्रिकेट एकेडमी अयोध्या के बीच खेला गया मैच।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) गोंण्डा। रघुकुल विद्यापीठ में एसआरबीपी पैंथर गोंडा और एएएसकेबी क्रिकेट एकेडमी अयोध्या के बीच मैच खेला गया। जिसमें शरद गुप्ता के शानदार प्रदर्शन से अयोध्या टीम विजई हुई। टॉस जीतकर पैंथर गोंडा टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 311 रन का स्कोर बनाया।
यह भी पढें :देसी शराब की दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग
अयोध्या टीम की ओर से गेंदबाजी में सर्वाधिक विकेट सचिन सिंह व तीन विकेट सिद्धांत पांडे ने लिए। 311 रन का पीछा करने उतरी एएएसकेबी अयोध्या टीम से शरद गुप्ता 66 बॉल में 109 रन सचिन सिंह ने 49 रन, सनी ने 40 रन और खुशबू सैनी ने 41 रनों के योगदान से 312 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम के कोच ने शरद गुप्ता को उनके शतक व उनके अच्छे खेल के लिए प्रोत्साहन स्वरूप बैटिंग ग्लव्स प्रदान किया और खुशी जताई। शरद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
यह भी पढें : देसी शराब की दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग