वाराणसी नगर निगम का फेसबुक हैक, अज्ञात के विरूद्ध FIR
शनिवार सुबह हैकर ने साइट पर डाली आपत्तिजनक वीडियो
वाराणसी। नगर निगम वाराणसी के फेसबुक पेज को किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर लिया गया। हैक करने के पश्चात शनिवार को हैकर ने कुछ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया। इसके बाद वाराणसी नगर निगम के अधिकारियों को फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली। इससे हड़कंप मच गया आनन-फानन में उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद अज्ञात के खिलाफ फेसबुक हैक करने की एफ आईआर दर्ज कराई गई है ।
यह भी पढ़ें : हरदोई में बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और पुलिस जवानों की हुए तबादले
वाराणसी नगर निगम फेसबुक अकाउंट के द्वारा निगम की कार्य योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाता है। शनिवार सुबह सोशल मीडिया साइट देख रहे कर्मचारी ने जो कंप्यूटर आन किया और वाराणसी नगर निगम का फेसबुक अकाउंट लॉगइन किया तो अकाउंट हैक होने की जानकारी हुई फेसबुक अकाउंट पर शनिवार सुबह ही एक अश्लील वीडियो भी पोस्ट किया गया। यह जानकारी मिलते ही नगर निगम ने तत्काल अज्ञात के विरूद्ध सिगरा थाने में सूचना प्रद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा-67 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया। नगर निगम आईटी सेल की टीम ने तत्काल इसकी जानकारी साइबर सेल, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी को दिया। साइबर सेल पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने मामले को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। साइबर सेल ने अवगत कराया है कि इस प्रकरण में गम्भीरता से कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र की आपत्तिजनक पोस्ट को हटाते हुये फेसबुक सुविधा बहाल कर दी जायेगी।
यह भी पढ़ें : हरदोई में बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और पुलिस जवानों की हुए तबादले