ललिता आश्रम में मनाया गया अठारहवां स्थापना दिवस

मुकेश कुमार   (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) सीतापुर।  नैमिषारण्य तीर्थ स्थित ललिता आश्रम में 18 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर माता वैष्णो देवी एवं राधा कृष्ण का भव्य श्रंगार किया गया। साधु संत ब्राह्मण और कन्याओं को भोज कराकर दक्षिणा भी प्रदान की गई।

यह भी पढें : हिंदू संगठनों की धमकी के बाद आदिपुरुष फिल्म का प्रसारण बंद

ललिता देवी मंदिर पुजारी लाल बिहारी शास्त्री ने बताया कि मंदिर की स्थापना वर्ष 2006 में ललिता देवी मंदिर के प्रधान पुजारी बृज बिहारी लाल शास्त्री के द्वारा जिंदल परिवार लखनऊ के सहयोग से हुई थी। उनके द्वारा शुरू की गई परंपरा का अनुसरण करते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां मां वैष्णो देवी श्री राधा कृष्ण का भव्य श्रृंगार और वैदिक मंत्रों से पूजन कराया गया। इस अवसर पर पुजारी अटल बिहारी शास्त्री एवं लाल बिहारी शास्त्री द्वारा देवी का श्रंगार कर पूजन आरती की गई। इस मौके पर 108 कन्याओं को भोजन खिलाकर चुनरी उड़ाई गई और गिलास वितरित किये गये। ब्राह्मणों को भोजन खिलाकर गमछा, श्रीमद्भागवत गीता पुस्तक, पात्र और दक्षिणा देकर यजमान परिवार ने आशीर्वाद लिया। इस मौके पर दिलीप सैनी, विदित पुजारी, विनायक,  मोहित त्रिपाठी आदि भक्त मौजूद रहे।

यह भी पढें: हिंदू संगठनों की धमकी के बाद आदिपुरुष फिल्म का प्रसारण बंद