योग भारतीय सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग : अनिल
विश्व योग दिवस के अवसर पर हुआ भव्य आयोजन
बहराइच। विश्व योग दिवस के अवसर पर आज समाजिक संस्था मंथन जन विकास संस्थान कैम्प कार्यालय सभागार परिसर (बंजारी मोड़) में सामूहिक योग, व्यायाम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में किसान परिषद, मालवीय मिशन, रूल ऑफ लॉ सोसायटी, शिक्षक संगठन प्रतिनिधियों ने सहभागिता कर वसुधैव कुटंबकम की भावना से आमजन को जोड़ने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें : सोलर सिटी के रूप में भी जानी जाएगी प्रभु राम की अयोध्या
मंथन जन विकास संस्थान सहित अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित योग समारोह में उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश (स्थाई लोक अदालत) समाजसेवी अनिल त्रिपाठी ने कहा कि, योग भारतीय सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है नियमित योग व्यायाम करके हम निरोगी बने रह सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने विश्व योग दिवस के महात्म्य व उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए आवाहन किया कि सभी आयु के वर्ग के लोगों को योग का नियमित अभ्यास करना चाहिए ताकि हम सुखी व समृद्ध बने रहकर परिवार व समाज को मजबूत बनाने हुए भारत को विश्व गुरु बनाने का पथ प्रसस्त कर सकते हैं।
उपस्थित लोगों को योग अभ्यास योग शिक्षिका व आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षिका सुधांशी जायसवाल ने सहयोगी बाल योगी हृदयांश जायसवाल के साथ मिलकर सम्पन्न करवाया। आयोजक डॉ अनीता जायसवाल ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए योग को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री मा० मोदी जी को सबकी ओर से आभार ज्ञापित किया।
शिक्षक नेता समाजसेवी पुण्डरीक पाण्डेय ने सहज योग का अभ्यास करवाकर योगक्षेमं वहाम्यहम…।योगः कर्मसु कौशलम का प्रभावी संदेश दिया।
आयोजित योग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेविका मीना द्विवेदी, श्रीमती संतोष पाण्डेय, राजकुमारी चौबे, रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट, सुधीर जायसवाल, विजय अवस्थी, सतेंद्र, तत्सत पाण्डेय समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : सोलर सिटी के रूप में भी जानी जाएगी प्रभु राम की अयोध्या