मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे किसानो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बैरवन करनाडाड़ी मे हुये बर्बर पुलिस लाठीचार्ज की कार्यवाई से काशी में सीएम को अवगत कराना चाहते थे किसान

वाराणसी। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान मे बैरवन मे अनिश्चित कालीन बेमियादी धरना अनवरत जारी रहा। मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन की सूचना पर किसानो ने मुख्यमंत्री से मिलकर 16 मई की बैरवन करनाडाड़ी मे हुये पुलिस के लाठीचार्ज एवं दमनात्मक कार्यवाई बताने की घोषणा की तो पुलिस प्रशासन हरकत मे आ गया। रोहनिया थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों से वार्ता की।

यह भी पढ़ें : छात्रवृत्ति नहीं तो वोट नहीं : मध्य प्रदेश के सागर जिले में छात्रवृत्ति न मिलने के विरोध में प्रदर्शन
इस दौरान मोहनसराय किसानो ने कहा कि यहां पर किसी उच्च अधिकारी को बुलवाइये और मुख्यमंत्री से किसानो को मिलवाइये। जिसके बाद एसडीएम राजातालाब और एसीपी रोहनिया ने धरना स्थल पर पहुचकर किसानो से वार्ता कर मुख्यमंत्री को ज्ञापित पत्रक लिया। धरना स्थल पर सर्वसम्मत से किसानों ने फैसला किया कि चार बजे तक मुख्यमंत्री से मिलने की सूचना नही आयी तो हम लोग पैदल कूच करेगे। जब चार बजे तक मिलने की सूचना नही आयी तो मुख्यमंत्री से मिलने सर्किट हाउस मार्च करके जा रहे किसानो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शाम सात बजे तक बैरवन पंचायत भवन के मैदान मे पुलिस कस्टडी मे रखा। गिरफ्तारी के बाद किसानो ने कहा कि मुख्यमंत्री से न मिलने देना अन्नदाता का अपमान है। अन्नदाता अपने साथ घटी घटना की दास्तान अपने मुख्यमंत्री को नही बता सकता जो हर सप्ताह काशी आते है। मुख्यमंत्री यह बता दें तो किसान सहित आम जनता उनसे कोई अपेक्षा करना छोड़ दे। इस दौरान राजेश्वर पटेल, संजीव सिंह, शशि प्रताप सिंह, संतोष मौर्या, कैलाश पटेल, बब्लू दुबे, आशीष पटेल, लक्ष्मी नरायण यादव, गोपाल पटेल, सुजीत मास्टर, अनिल यादव, मेवा पटेल, छेदी पटेल, उदय पटेल, प्रेम शाह , राधा देव, सुनीता पटेल, उर्मिला पटेल, दिनेश तिवारी, बिटना देवी ने धरना और गिरफ्तारी के बाद हुयी सभा को सम्बोधित किया तथा अवधेश प्रताप, राहुल पटेल, शीला देवी, लालमनी पटेल, कलावती देवी ,राजपति देवी, विजयी पटेल , बबलू पटेल, राम नारायण पटेल, रमेश पटेल, नीरज पटेल सहित सैकड़ो किसान मार्च और धरना मे शामिल थे।
यह भी पढ़ें : छात्रवृत्ति नहीं तो वोट नहीं : मध्य प्रदेश के सागर जिले में छात्रवृत्ति न मिलने के विरोध में प्रदर्शन