मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थाना गोरखनाथ एवं थाना एम्स का किया लोकार्पण

प्रदेश का पहला बहुमंजिला थाना है जो सेन्ट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर सहित अन्य सुविधाओं से लैस है

दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक थाने का लोकार्पण किया। गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र में स्थित गोरखनाथ थाना अत्याधुनिक सुविधाओं व नई टेक्नोलॉजी से लैस है।डेढ़ साल में बने इस थाने पर कुल 18 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। गोरखनाथ थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम से ही एम्स थाने का भी लोकार्पण किया गया।

यह भी पढ़ें :वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,तैयरियाँ शुरू

गोरखनाथ थाने का नव निर्मित भवन मंदिर के रुप में नजर आता है। यह भवन पुराने भवन को तोड़कर उसी जगह निर्मित किया गया है। यह संभवत: प्रदेश का पहला बहुमंजिला थाना है जो सेन्ट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर है। इस थाने का प्रशासनिक भवन बेसमेंट, भूतल और तीन मंजिल तक विस्तारित है। इसका बेसमेंट एरिया पार्किंग के लिए है। भूतल पर फीमेल हेल्पडेस्क, पूछताछ व स्वागत कक्ष, एसएचओ रूम, मालखाना, पुरुष लॉकअप, महिला लॉकअप, शस्त्रागार, कार्यालय, इंट्रोगेशन रूम, मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक बनाया गया है।

तृतीय तल पर कुल 40 कांस्टेबल की क्षमता वाले तीन अलग-अलग बैरक, मेल सब इंस्पेक्टर केबिन, मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक बनाया गया है। एम्स थाना जनपद के नवसृजित थानों में से एक है। भूतल व दो मंजिल तक निर्मित एम्स थाना के प्रशासनिक भवन पर 5 करोड़ 41 लाख 95 हजार रुपये की लागत आई है।

इस दौरान डीजीपी विजय कुमार,प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार और आईजी रेंज जे रविन्द्र गौड, कमिश्नर रवि कुमार, एनजी डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी सहायक पुलिस अधीक्षक, एसपी साउथ,एसपी नार्थ एसपी रेलवे, एसपी ट्रैफिक,सीआरओ सीओ गोरखनाथ व थाना प्रभारी गोरखनाथ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,तैयरियाँ शुरू