मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्ध चला विशेष अभियान

संग्रहित खाद्य पदार्थों को नमूने जाॅच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया

रामकुमार सिंह,जिला सह प्रभारी :कुशीनगर। जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन के आदेश के अनुपालन में ग्रीष्म ऋतु में खुले,कटे-फटे,सड़े गले एवं कृत्रिम रूप से पकाये गये फलों तथा दूषित खाद्य पदार्थो यथा फलों के जूस,गन्ने का रस,कार्बाइड से पकाये गये आम,आइसक्रीम व आइसकैण्डी आदि के निर्माण व विक्रय पर आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत उपजिलाधिकारी तहसील-हाटा के निर्देशन में शुक्रवार को अभियान चलाकर नमूना संग्रह किया गया।

यह भी पढ़ें :नहर में तैरता मिला व्यक्ति का शव,स्थानीय लोगों में भय का माहौल

श्री हनुमान जी ट्रेडिंग कम्पनी मेन रोड हाटा जीरा साबुत,कान्हा पनीर एवं मिष्ठान कसया चैक हाटा पनीर,बाला जी मिष्ठान कप्तानगंज चौक हाटा का निरीक्षण किया गया ।अभियान के दौरान बालाजी मिष्ठान के प्रतिष्ठान का निरीक्षण के दौरान 08 किलोग्राम छेने की मिठाई अनुमानित मूल्य-1600/- को प्रथम दृष्टया खाने योग्य नही पाये जाने के कारण मौके पर नष्ट कराया गया एवं श्री हनुमान जी ट्रेडिंग कम्पनी के प्रतिष्ठान का निरीक्षण के दौरान 15 कि0ग्रा0 श्रीधर कोकोनट पाउडर अनुमानित मूल्य-1650/- को कालातित पाये जाने पर मौके पर नष्ट कराया गया तथा कप्तानगंज चौराहा हाटा पर स्थित विक्रय किये जा रहे फलों के ठेलों के निरीक्षण के दौरान 25 कि0ग्रा0 अनुमानित मूल्य-1000/- सड़े गले आम को मौके पर नष्ट कराया गया।

सहायक आयुक्त(खाद्य)-II द्वारा बताया गया कि लिये गये नमूने जाॅच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। छापेमारी टीम में निम्न खाद्य सुरक्षा अधिकारी,पंकज कुमार कन्नौजिया, सतीश कुमार, पवन कुमार आदि सम्मिलित थे।

यह भी पढ़ें :नहर में तैरता मिला व्यक्ति का शव,स्थानीय लोगों में भय का माहौल