माल में शार्ट सर्किट से आगलगी, करोड़ों रुपए का कपड़ा जल के राख
एसएस मॉल के मालिक उस्मान ने बताया कि करीब करोड़ रुपये का कपड़ा जल गया है
मनोज चौरसिया,देवरिया। जनपद देवरिया में शहर के रामलीला मैदान के पास एक मॉल में शुक्रवार की सुबह बिजली के शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गयी। जिससे लगभग एक करोड़ रुपये के कपडे आगलगी के दौरान राख हो गया। घटना स्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भीषण आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें :बरसात का मौसम शुरू होते ही ग्रामीण बाढ़ की आशंका से भयभीत
सदर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथ देवरिया के रहने वाले उस्मान शहर के रामलीला मैदान रोड पर किराए के मकान में एसएस मॉल खोले हुए हैं मॉल के मालिक उसी बिल्डिंग में ऊपर रहते हैं।कल शाम माल के स्टॉप माल बंद होने बाद घर चले गए। आज सुबह उस रास्ते जाते समय कुछ लोगों ने देखा कि माल से धुआं उठ रहा है।
धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी तुरंत घटना स्थल पर पुलिस विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मेहनत कर 2 घंटे के मशक्कत के बाद एस एस माल में लगी आग पर काबू पाया।एसएस मॉल के मालिक उस्मान ने बताया कि करीब करोड़ रुपये का कपड़ा जल गया है।
यह भी पढ़ें :बरसात का मौसम शुरू होते ही ग्रामीण बाढ़ की आशंका से भयभीत