मायाबाजार वार्ड में बने कूड़ा पड़ाव केंद्र पर नगर निगम का चला बुलडोजर
पाश इलाके में बने कूड़ा पड़ा केंद्र से आम नागरिकों को हो रही थी दिक्कत
अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी : गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के माया बाजार वॉर्ड के हठ्ठी माता मंदिर के पास बने कूड़ा पड़ाव केंद्र को पार्षद समद गुफरान की पहल पर हटाया गया। कूड़ा पड़ाव केंद्र को हटाने के लिए 15 सालों से स्थानीय नागरिक मांग कर रहे थे। पार्षद समद गुफरान ने मुख्यमंत्री ,नगर आयुक्त समेत आला अधिकारियों से शिकायत की थी कि इसे हटाया जाना जनहित में अति आवश्यक है।
यह भी पढ़ें :8 सूत्रीय मांगों को लेकर सभासदों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
पार्षद समद गुफरान की मेहनत रंग लाई और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के आदेश पर इस कूड़ा पड़ा केंद्र पर आज नगर निगम का बुलडोजर चला तो स्थानीय दुकानदारों व नागरिकों ने पार्षद की इस पहल का स्वागत किया।
इस कूड़ा पड़ाव केंद्र की वजह से दो धार्मिक स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था कूड़ा पड़ाव केंद्र पर छुट्टा पशुओं का झुंड लगा रहता था। बगल में नर्सिंग हॉस्टल व डॉक्टर का रेजिडेंशियल आवास था। जहां पर दुर्गंध से डॉक्टर को भी दो चार होना पड़ता था। कूड़ा पड़ाव केंद्र की वजह से गंदगी सड़क पर फैल जाया करती थी इससे राहगीरों और स्कूल जाने वाले छात्र व छात्राओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता था।
पार्षद समद गुफरान की पहल पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने आज कूड़ा पड़ाव केंद्र पर नगर निगम का बुलडोजर चला । पार्षद की इस पहल का स्थानीय नागरिक स्वागत कर रहे हैं। उनका कहना है कि कूड़ा पड़ाव केंद्र की वजह से दुर्गंध आती थी और यहां से गुजरा मुश्किल होता था। क्योंकि यहां पर दो धार्मिक स्थल हैं एक प्राचीन हठ्ठी माता का मंदिर और दूसरा सूफी संत बाबा रोशन अली शाह का इमामबाड़ा है । इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स कॉलेज भी है छात्राएं इस रास्ते से गुजरती थी तो नाक पर कपड़ा ढक लिया करती थी पास के दुकानदारों भी परेशान थे।
बरहाल स्थानीय नागरिक नगर निगम और पार्षद की प्रशंसा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें :8 सूत्रीय मांगों को लेकर सभासदों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन