भोतहां रिसालपुर गांव का पंचायत भवन वर्षों से अधर में लटका,ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों ने मिडिया के माध्यम से सरकार के ठेकोदारों को चेताया, मुख्यमंत्री से करेगें शिकायत

छेदीलाल गुप्ता (जिला सहप्रभारी):महराजगंज। जनपद महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र अनर्गत विकास खंड लक्ष्मीपुर में शासन की तरफ से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्यवन सही ढंग से नहीं हो रहा है। मामला लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के भोतहा रिसालपुर गांव में पिछले पंचवर्षीय से बन रहा पंचायत भवन लगभग 03 सालों से अधर में लटका पड़ा है।

यह भी पढ़े :देवरिया : नवागत जिलाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

हालत यह है कि लगभग ₹ 14.80 लाख की लागत से मनरेगा योजना के तहत भवन का निर्माण कराया जाना था। इससे ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण बैठकों को लेकर ग्रामीणों में हमेशा सुरक्षित स्थान को लेकर दुविधा बनी रहती है। ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। सब कुछ जानते हुए अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के भोतहा रिसालपुर गांव में पंचायती राज विभाग की तरफ से वर्ष 2020-21 में पंचायत भवन के निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया। लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया जा सका है। जिससे सुव्यस्थित ढंग से बैठक नही हो पा रही। वहीं व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार न होने से महत्वपूर्ण बैठकों की जानकारी व केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिकांश ग्रामीणों को नहीं हो पाती है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं और ग्रामीणों ने मिडिया के माध्यम से सरकार के ठेकोदारों को चेताया हैं,जल्द निर्माण कार्य पूरा ने होने पर मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करने की बात कही गयी ।

यह भी पढ़े :देवरिया : नवागत जिलाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण