भू-माफिया की मदद में जुटा योगी का दारोगा, गरीब की झोपड़ी उजाड़ने पर अमादा

तहसील कर्मियों के साथ मिलकर दारोगा ने रची साजिश

हरदोई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जहां रामराज्य की परिकल्पना लिये गरीब के हित में तरह तरह की योजना चलाकर गरीब कल्याण करते हुये रोज ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को गरीब कल्याण के लिये फरमान जारी करते नहीं थक रहे हैं। वहीं हरदोई जिले में सीएम योगी के फरमान को एक दरोगा पालीता लगाता नजर आ रहा है। दरोगा ने भू माफियाओं से सांठगांठ कर एक गरीब को उसकी ही जमीन से उजाड़ दिया। पीड़ित गरीब गरीब ग्रामीण अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।

यह भी पढ़ें : घर में सो रहा इकलौता बेटा जल गया जिंदा, बिलखते रह गए मां-बाप
हरदोई जनपद में अधिकारियों की मनमानी से गरीबों को न्याय मिलना सम्भव होता नहीं दिख रहा है। हरदोई जिले के थाना लोनार के दरोगा कैलाश यादव व कानूनगो रमाकांत गुप्ता के आगे सभी कोर्ट व सरकार के आदेश निर्देश बेमानी साबित हो रहे हैं। इन दोनों ने लोनार थाना क्षेत्र के गांव ऐजा निवासी भू-माफिया परसादी व रमाशंकर की खुली मदद कर सरकारी व पट्टे की जमीनों पर अवैध कब्जा करवा रखा है। गांव के पूरब 50 बर्ष पूर्व से झोपडी डालकर जीवन यापन कर रहे गरीब उमाशंकर की जमीन पर भू माफिया ने नजर गड़ायी तो दरोगा और कानूनगो ने भू माफियाओं की मदद कर वह जमीन भू माफियाओं के नाम करवा दी। कानूनगो ने फर्जी कागजात के आधार पर थाकबंदी डालकर मेडबंदी का आदेश करवा लिया जिस पर अपना भौमिक अधिकार सुरक्षित रखने के लिये उमाशंकर ने हरदोई दीवानी कोर्ट में वादयोजित किया है। साथ ही थाकबंदी के आदेश को निरस्त कराने के लिये तहसील में मजिस्ट्रेट के यहां पुनः सुनवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।जिसमें सुनवाई की 19 जून’23 तारीख नियत है। इसकी जानकारी दरोगा समेत कानूनगो को भी है । इसके बाबजूद भी दरोगा खुले आम गरीब की झोपड़ी उजाड़ने की धमकी दे रहा है। दरोगा ने गरीब से जबरदस्ती वर्दी का रौब दिखाकर एक सुलहनामा पर हस्ताक्षर भी ले लिया है। पीड़ित ग्रामीण ने इस मामले में कई जगह दरख्वास्त दिया लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है, भू माफिया की मदद करते हुए दरोगा और कानूनगो गरीब पर भारी पड़ रहे हैं। परेशान गरीब ग्रामीण ने अब इस मामले में मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : घर में सो रहा इकलौता बेटा जल गया जिंदा, बिलखते रह गए मां-बाप