भीषण आग लगने से 6 दुकाने जलकर खाक,लाखों का नुकसान,देखें VDO
फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं
संजय पटेल (जिला संवाददाता):कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र अंतर्गत पटहेरवा थाना,ग्राम सभा लबनिया में देसी शराब की दुकान दुकान के पास अहले सुबह आगलगी की घटना हुई हैं। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।
यह भी पढ़े :बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला 2023 का उद्घाटन
विकास खंड तमकुही राज अंतर्गत ग्राम सभा लबनिया में देसी शराब की दुकान के पास आज मंगलवार को लगभग 3:00 बजे भोर में आगलगी की घटना हुई हैं।चिकना बेचने वालों की दुकान के पास ही पाँच दुकानदारों की पूरी समान जलकर खाक हों गाया। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। दुकानों में अन्य सामानो के साथ 5 गैस सिलेंडर,टीवी,फ्रीज़ अन्य आवश्यक चीजें भी जलकर ख़ाक हो गयी।
इस आगलगी की घटना में वशिष्ठ सैनी की दुकान, मनोज सैनी की दुकान, सामू गोड की दुकान, अनिल पटेल की दुकान और उपेंद्र जायसवाल पेंटर के दुकान पर पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़े :बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला 2023 का उद्घाटन
यह भी पढ़े : Good Morning Shayari