फर्राटा भरती कार बनी फायरबॉल कूद कर बचे कार सवार
मेरठ रोड पर स्थित हाईवे पर हुई घटना, बाल बाल बचे कार सवार
हापुड़। मेरठ रोड पर रात में फर्राटा भर रही कार फायर बॉल (आग का गोला) बन गई। इससे कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। किसी तरह चालक ने कार को नियंत्रित किया, इसके बाद सभी कार सवारों ने कूदकर जान बचाई। आग लगने की घटना का कारण सीएनजी गैस में लीकेज का होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने किसी तरह आग की लपटों से घिरी कार की आग पर काबू पाया। इस दौरान मेरठ हाईवे पर आवागमन भी प्रभावित रहा। हाइवे से गुजरने वाले अन्य वाहन चालक दहशत में दिखे। इस मामले में कंपनी को कार मालिक ने सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ें : किशोरी से दुष्कर्म कर फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला, केस दर्ज
जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत मेरठ मार्ग पर देर आ रही एक तेज रफ्तार कार में अचानक आग लग गई। कार के अंदर मौजूद लोग चीखने चिल्लाने लगे। कार चालक ने किसी तरह कार को नियंत्रित करते हुए सड़क के किनारे लगाया, इसके बाद आनन-फानन में कार में सवार लोगों ने कूदकर जान बचाई, कार में आग लगी देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने आग का गोला बनी कार के आसपास से भीड़ को हटवा कर अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग की लपटों पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरी कार जल चुकी थी। गौरतलब हो कि यह हादसा मेरठ जाने वाले मार्ग पर फ्लाईओवर के निकट हुआ। जिस कार में आग लगी वह ब्रेजा कार बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में सीएनजी गैस की लीकेज के चलते आग लगने का पता चल रहा है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि सभी कार्यभार सुरक्षित हैं। मार्ग पर ट्रैफिक रोक दिया गया था जिससे कोई हादसा नहीं हुआ है। सिटी कोतवाली की पुलिस ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : किशोरी से दुष्कर्म कर फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला, केस दर्ज