प्रो.अशोक कुमार राय को मिला राष्ट्रीय शोध अवार्ड 2022

उत्कृष्ट शोध कार्य एवं पुस्तक लेखन के लिए राष्ट्रीय शोध अवार्ड 2022 प्रदान किया गया

अयोध्या। का.सु.साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या के विधि विभागाध्यक्ष प्रो.अशोक कुमार राय को उत्कृष्ट शोध कार्य एवं पुस्तक लेखन के लिए राष्ट्रीय शोध अवार्ड 2022 प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार महाराष्ट्र की अर्ध शासकीय संस्था ने प्रदान किया है । प्रो.राय को हाल ही में भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा डॉ.राजेंद्र प्रसाद विधि राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें : मादा मगरमच्छ ने ऊंट पर किया हमला, बाल -बाल बचा ऊँट 
बता दे कि प्रो. राय को इसके पूर्व दो राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान किए जा चुके हैं जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार 2018 शामिल है। प्रो.राय को समसामयिक उत्कृष्ट पुस्तक लेखन के लिए माननीय प्रधानमंत्री एवं कुलाधिपति उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हो चुके हैं । प्रो. राय वर्तमान में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के विधि संकाय के संकायाध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं। इस अवार्ड की प्राप्ति पर अवध विश्वविद्यालय एवं साकेत महाविद्यालय में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने खुशी का इजहार किया है।
यह भी पढ़ें : मादा मगरमच्छ ने ऊंट पर किया हमला, बाल-बाल बचा ऊँट