प्रेस क्लब गोरखपुर 2023 की कार्यकारिणी घोषित, मृत्युंजय शंकर पुनः बने अध्यक्ष
कार्यकारिणी के अध्यक्ष मृत्युंजय शंकर सिन्हा, मंत्री वहाब खान चुने गए
दिनेश चंद्र मिश्र,जिला प्रभारी :गोरखपुर। गोरखपुर के पत्रकारों की संस्था प्रेस क्लब गोरखपुर का वर्ष 2023- 24 की कार्यकारिणी की आज मंगलवार को घोषणा की गई।जिसमें संस्था के प्रशासनिक संरक्षक रत्नाकर सिंह ने बताया कि कार्यकारिणी के अध्यक्ष मृत्युंजय शंकर सिन्हा, मंत्री वहाब खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कनक हरि अग्रवाल, उपाध्यक्ष अंकज धर द्विवेदी ,कोषाध्यक्ष हरीश कुमार पांडे को बनाया गया।
यह भी पढ़े :देवरिया में 3 दरोगा समेत 14 लाइन हाजिर
वहीं देवरिया प्रभारी निजामुद्दीन नन्हे खान, संगठन मंत्री अमित कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री राकेश वर्मा और ओमकार नाथ सिंह, सांस्कृतिक प्रभारी संतोष मणि त्रिपाठी, प्रमुख विधि सलाहकार रवि शंकर पाठक, विधिक सलाहकार समिति में नित्यानंद मौर्य एडवोकेट, वेंकटेश्वर एडवोकेट और कुमारी श्वेता यादव एडवोकेट, के साथ कार्यकारिणी सदस्य मौली शेखर सिंह, नीरज सिंह और अतीक अहमद को मनोनीत किया गया। संस्था के कैंप कार्यालय प्रभारी का दायित्व अरुण कुमार सिंह को सौंपा गया।
प्रेस क्लब गोरखपुर की नव मनोनीत कार्यकारिणी को गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने बधाई दिया है और उनसे रचनात्मक कार्यों की अपेक्षा की है।
यह भी पढ़े :देवरिया में 3 दरोगा समेत 14 लाइन हाजिर