प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर गीताप्रेस ने अपनी तैयारी पुरी की

1,088 पृष्ठ और 200 रंगीन शिव लीला चित्रों वाले विशिष्ट अंक का विमोचन करेगें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई के आगमन को लेकर गीताप्रेस ने अपनी तैयारी कर ली है। गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर गीता प्रेस ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें :शुक्रवार की सुबह शुरू हुई झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से दिलायी राहत

शिव महापुराण का विशिष्ट अंक छपकर तैयार हो गया है। 200 रंगीन शिव लीला चित्रों वाले इस विशिष्ट अंक का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र करेंगे। 1,088 पृष्ठ की इस पुस्तक का मूल्य 1,500 रुपये रखा गया है। पहले संस्करण में 5000 पुस्तकें प्रकाशित की गयी हैं। गीता प्रेस के प्रबंधक डॉ लालमणि तिवारी ने बताया कि 200 रंगीन लीला चित्रों के साथ आर्ट पेपर पर शिव महापुराण के प्रकाशन पहली बार हुआ है। हनुमान चालीसा को पहली बार आर्ट पेपर पर चित्रों के साथ छापा गया था। अब इसके बाद श्रीमद्भागवत गीता, रामचरितमानस, दुर्गा सप्तशती, सुंदर कांड और शिव पुराण को छापा गया है।

बताया कि शिव महापुराण की अब तक 22.5 लाख से अधिक प्रतियां हिंदी, गुजराती, बांग्ला, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और उड़िया भाषा में प्रकाशित हो चुकी हैं। गीता प्रेस से अब तक सात भाषाओं में शिव महापुराण का प्रकाशन हो चुका है। इनमें सबसे ज्यादा हिंदी, दूसरे स्थान पर गुजराती भाषा की प्रतियां छापी गई हैं।

यह भी पढ़ें :शुक्रवार की सुबह शुरू हुई झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से दिलायी राहत