पैसों के लिए मां ने बेटे पर दर्ज कराया पुलिस केस, दादी की विरासत के बारिश बने बेटे के पीछे पड़ गई मां

मुकेश कुमार   (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) हरदोई।  ज्यादातर आप लोगों ने बेटों से परेशान मां को सड़क पर भटकते हुए देखा होगा। लेकिन ऐसा एक बेटा भी है जो अपनी ही मां से परेशान होकर इधर उधर भटक रहा है। दादी ने उसे पाल पोस कर बड़ा किया और अपनी विरासत का वारिस बना दिया।

यह भी पढें : हेड कांस्टेबल की पिस्टल चोरी करने वाला कारतूस के साथ गिरफ्तार

दादी के न रहने के बाद वह अब वही मां जो कभी उसे फूटी आंख भी नहीं देखती थी। पैसों की लालच में उस पर दबाव बनाने के लिए पुलिस केस दर्ज करा दिया। मामला कोतवाली शहर के मोहल्ला नुमाइश पुरवा का है। वहां का मोहम्मद ऐजाज सालों पहले सऊदी अरब कमाने गया हुआ था और वहीं से गायब हो गया। उसके एक बेटे और एक बेटी थी। बेटी को उसकी मां हिना कौसर अपने साथ मायके लेकर चली गई और बेटे फैयाज को उसकी दादी ने पाल लिया। धीरे धीरे कर फैय्याज बड़ा हो गया। उधर बुजुर्ग हो चुकी दादी ने अपने बाद  उसे अपनी विरासत का बारिश बना दिया। दादी के न रहने के बाद फैयाज ने अपने नाम किए गए मकान का आधा हिस्सा मोहल्ले के शादाब के हाथ बेच कर अपनी शादी कर ली। 2 लाख रुपए बहन की शादी के लिए मां हिना कौसर को दे दिए, बाकी रुपए अपने काम धंधे में लगा दिए। 2 लाख रुपए देने के बाद उसकी मां हिना की लालच और बढ़ गई। दवाव बनाने के लिए वह फैय्याज के खिलाफ इधर-उधर चिट्ठी पत्री भेजने लगी  सालों से ऐसा करती रही। उसके बाद कोतवाली शहर की पुलिस ने आयोग के आदेश पर हिना कौसर की तहरीर पर उसके बेटे फैयाज और पड़ोसी शादाब के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर एसआई सुबोध कुमार को जांच सौंप दी है।

यह भी पढें : हेड कांस्टेबल की पिस्टल चोरी करने वाला कारतूस के साथ गिरफ्तार